Asia Cup 2023 मेजबानी विवाद : हमारी भी इज्‍जत और हम भी वर्ल्‍ड चैंपियन रहे हैं : कामरान अकमल

0
353
Asia Cup 2023 Hosting Dispute

आज समाज डिजिटल, Asia Cup 2023 Hosting Dispute : Asia Cup 2023 को लेकर पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्तान में बयानबाजी हो रही है। एशिया कप 2023 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने पिछले साल यह बयान दिया था कि अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम इसमें भाग लेने के लिए वहां नहीं जाएगी। अब इसी को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से एक के बाद एक बीसीसीआई को लेकर बयान जारी किए जा रहे हैं। अब पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने BCCI पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

पूर्व विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल (Kamran Akmal Statement) ने कहा है कि पाकिस्तान की भी इज्‍जत है। अगर वे एशिया कप से बाहर होते हैं तो हमें भी भारत नहीं जाना चाहिए। कामरान ने कहा, हमारी भी इज्‍जत है। हम भी वर्ल्‍ड चैंपियन रहे हैं। चैंपियन ट्राफी जीती है और सभी फॉर्मेट में शीर्ष पर भी रहे हैं।” पाकिस्‍तान टीम की सेलेक्‍शन कमेटी के मेंबर कामरान अकमल ने नादिर अली के पॉडकास्‍ट में कहा, “अगर इंडिया एशिया कप में आने के लिए राजी नहीं है तो हमें 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने के लिए वहां नहीं जाना चाहिए।

Asia Cup 2023 Hosting Dispute

बता दें कि इस मामले में पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और मौजूद चीफ नजम सेठी धमकी तक दे चुके है। पीसीबी का कहना है कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्‍तान नहीं आती है तो भारत में इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप (One Day World Cup 2023) में पाकिस्‍तान टीम भी शामिल नहीं होगी।

कामरान अकमल ने यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में कहा कि, ‘पाकिस्तान को एशिया कप में जरूर खेलना चाहिए भले ही वो UAE में हो। लेकिन अगर भारत को पाकिस्तान नहीं आना है तो हमें भी उनके खिलाफ वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए। हमें वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए।

भले ही फैसला ICC और PCB के हाथों में है लेकिन हमारी भी कोई इज्जत है और हम लोग भी वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। दिक्कत दो बोर्ड के बीच की नहीं है बल्कि दो सरकारों की है।’

ये भी पढ़ें : T20 Women World Cup से टीम इंडिया बाहर, रोमांचक मैच में 5 रन से जीता आस्ट्रेलिया, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चश्मा पहनकर छिपाए इमोशनल पल

ये भी पढ़ें : अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बारे में क्या कहा शाहीद अफरीदी ने

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook