झज्जर जिले के गांव छुछकवास स्थित घर पर लगाई फांसी
Jhajjar-Gurugram News (आज समाज) झज्जर: हरियाणा के झज्जर में एक एएसआई द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। एएसआई गुरुग्राम के मानेसर साइबर थाने में तैनात था। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने 2 पुलिस कर्मियों का नाम लिखा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बता दें कि झज्जर के छुछकवास गांव के निवासी एएसआई श्रीभगवान मानेसर साइबर थाने में तैनात थे। बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को ड्यूटी पर जाते समय एक सड़क हादसे में श्रीभगवान को चोट लग गई थी। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा था। इसके चलते वह 10 दिनों के लिए मेडिकल लीव पर थे।

पत्नी गई हुई थी स्कूल, पीछे से लगाई फांसी

इस दौरान मंगलवार को जब घर में कोई मौजूद नहीं था, उस समय श्रीभगवान ने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट के अलावा चुन्नी, एक पेन, मोबाइल कब्जे में लिया है। मृतक की पत्नी सपना ने बताया कि 15 अप्रैल को वह अपने स्कूल में अपनी ड्यूटी पर गई थी। इसके बाद जब वह वापस घर लौटीं, तो देखकर दंग रह गई। उन्होंने देखा कि उनके पति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है।

महिला सब इंस्पेक्टर का आता था कॉल

मृतक की पत्नी सपना ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना उनके पति को किसी महिला सब इंस्पेक्टर का कॉल आता था, जिससे बात करने के लिए वह अक्सर बाहर चले जाते थे। उन्होंने बताया कि कॉल पर बात करके आने के बाद वह काफी घबराए रहते थे। इसको लेकर सवाल पूछने पर वह कभी कुछ बताते नहीं थे।

पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

मृतक की पत्नी ने उनके पति के मोबाइल फोन की जांच करके सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मृतक एएसआई श्रीभगवान के पास से बरामद किए 3 पन्नों के सुसाइड नोट में गुरुग्राम में तैनात दो पुलिसकर्मियों का नाम लिखा हुआ है। इनमें एएसआई कमलेश व पीएसआई रामबीर का नाम शामिल है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में राइट टू एजूकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर होगी कार्रवाई