शिकायतकर्ता पर दर्ज केस में उसका पक्ष मजबूत करने के लिए मांगी रिश्वत, विजिलेंस ब्यूरो ने की कार्रवाई
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बरकरार है। इसी के चलते प्रदेश सरकार की टीमें सरकारी और गैर सरकारी व्यक्ति यों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही हैं। जिसके अंतर्गत उन सरकारी मुलाजिमों पर विशेष रूप से शिकंजा कसा जा रहा है जो भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त पाए जा रहे हैं। ऐसी ही कार्रवाई करते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान बठिंडा जिले के थाना तलवंडी साबो में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) रघबीर सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
इस तरह चढ़ा हत्थे
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को तलवंडी साबो ब्लॉक के गांव सिंगो निवासी सुखप्रीत सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी ने शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज करवाए पुलिस केस में उसका पक्ष सही करने के लिए 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में शीत लहर का प्रकोप, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा