Ashwini Vaishnav: दिसंबर तक देश को मिलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात

0
260
Ashwini Vaishnav: दिसंबर तक देश को मिलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात
Ashwini Vaishnav: दिसंबर तक देश को मिलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात

Railway Minister Ashwini Vaishnav, (आज समाज), नई दिल्ली: आगामी दिसंबर तक देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यह जानकारी दी। वह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) की फैक्ट्री में ट्रेन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पहले मॉडल की झलक भी दिखाई।

  • राजधानी जितना होगा किराया

2 महीने चलेगी ट्रेन की टेस्टिंग

रेल मंत्री ने बताया कि कोच की मैन्युफैक्चरिंग का काम पूरा हो गया है और कुछ दिनों में यह बीईएमएल फैक्ट्री से बाहर आ जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले 2 महीने ट्रेन की टेस्टिंग चलेगी और इसके बाद यात्रियों के लिए इसकी की लॉन्चिंग होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को 800 से 1200 किलोमीटर दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है। इसमें यात्री करीब रात 10 बजे चढ़ेंगे और सुबह डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे। यह ट्रेन मिडिल क्लास के लिए बनाई गई है। इसका किराया राजधानी जितना ही होगा।

ट्रेन में कपलर मैकेनिज्म की नई टेक्नोलॉजी लाई गई

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ट्रेन में कपलर मैकेनिज्म की नई टेक्नोलॉजी लाई गई है, जिससे ट्रेन का वेट कम होता है और स्ट्रेंथ बढ़ती है। ऑस्टेनिटिक स्टील से बना कपलर दो कोच को जोड़ने वाला हिस्सा होता है। रेल मंत्री के मुताबिक, ट्रेन को बनाते समय वेट बैलेंस और स्टेबिलिटी का ध्यान रखा गया है। व्हील और ट्रैक के बीच का मैकेनिकल हिस्सा खास तरीके से डिजाइन किया गया है। इससे ट्रेन के अंदर वाइब्रेशन और आवाज कम आएगी।

दुनिया के बेहतरीन ट्रेनों में होगी गिनती

रेल मंत्री ने दावा किया वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की गिनती दुनिया के बेहतरीन ट्रेनों में होगी। ट्रेन के कोच और टॉयलेट को अपग्रेड किया गया है। ट्रेन में कई सेफ्टी फीचर्स हैं। मेंटेनेंस स्टाफ के लिए एक अलग केबिन बनाया गया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की लॉन्चिंग के साथ रेलवे का लक्ष्य लंबी दूरी की यात्रा का समय कम करना है। खासकर दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता जैसे लंबे रूट पर यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। हालांकि, ट्रेन किस रूट पर चलेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है।