दिनेश मौदगिल/आज समाज डिजिटल,Ludhiana News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक स्थानीय सर्कट हाउस से महासभा के पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए युवा समाज सेवक आशु राणा को महासभा की लुधियाना इकाई का अध्यक्ष, सोनी राणा को युवा इकाई अध्यक्ष, रणधीर सिंह परमार को लुधियाना इकाई का महासचिव व रविन्द्र पठानिया को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें : जेपी नड्डा ने शहीद सुखदेव थापर की जन्मस्थली पहुंचकर किया नमन
युवा वर्ग जिम्मेंदारी संभाल घर-घर तक पंहुचाएं क्षत्रिय समाज के इतिहास की जानकारी : डिंपल राणा
महासभा के पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा ने नवनियुक्ति पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंप कर देश,समाज व संगठन सेवा करने की शपथ दिलाई । डिंपल राणा ने महासभा की तरफ से क्षत्रिय समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासो की जानकारी देते हुए कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गैर राजनितिक संगठन है। महाराणा प्रताप जैसे अनेक शूरवीर योद्धाओं का इतिहास युवा वर्ग तक पंहुचाने का आहवान करते हुए उन्होने कहा कि हमारे बुर्जुगो ने इस इतिहास के सहेज कर रखा है। अब युवा वर्ग की जिम्मेंदारी है कि वह अपने पूर्वजों के इतिहास के नए स्वरुप में विश्व भर में सोशल मीडिया सहित अन्य आधुनिक संसाधनों के माध्यम से घर-घर तक पंहुचाने में अहम योगदान दें।
क्षत्रिय समाज की भलाई के लिए एकजुट होकर प्रयास
इसी कड़ी के तहत आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व में युवा वर्ग को विभिन्न पदों पर महत्व पूर्ण जिम्मेंदारियां सौंपी है। महासभा के नवनियुक्ति पदाधिकारियों आशु राणा,सोनी राणा ,रणधीर सिंह परमार व रविन्द्र पठानिया ने डिंपल राणा को भरोसा दिलाया कि वह क्षत्रिय समाज की भलाई के लिए एकजुट होकर प्रयास करेंगे। वहीं स्कूल, कालेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं में भी युनिट कायम कर युवा वर्ग को क्षत्रिय समाज के इतिहास से अवगत करवाएंगे।
इस अवसर पर रहे मौजूद
इस अवसर पर राणा राकेश मिन्हास, संत सिंह राणा, रणजीत सिंह राणा,अनिल ठाकुर, डी.एस राणा, गौतम पुंडीर,अमरेन्द्रा गोविंदराव,कमल डडवाल, उमेश ठाकुर, सतपाल चौहान, गुलजार गुरीला, टिंकू राजपूत, राजेश रत्न भारद्धाज, तजिन्द्र चहल, नवनीश मल्हौत्रा, हरीश दुआ, अब्बास राजा, राजेश राणा, पंकज चौधरी, राजवीर सिंह,अमित डडहिच,पवन जयसवाल,अमनदीप राणा, नितिन राणा, सोहन सिंह पठानिया, बब्बी राणा, नवदीप परमार, कुलवंत राणा, सचिन ठाकुर व अन्य भी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
यह भी पढ़ें : सांपला के खिलाड़ियों ने गोवा में लहराया परचम, एक साथ जीते चार पदक
Connect With Us : Twitter Facebook