Ashtadash Shloki Geeta Reading : हकेवि में गीता जयंती के अवसर पर अष्टादश श्लोकी गीता का हुआ वाचन

0
230
गीता जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक एवं विद्यार्थी।
गीता जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक एवं विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज), Ashtadash Shloki Geeta Reading , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में गीता जयंती के अवसर पर अष्टादश श्लोकी गीता वाचन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा लघु सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ऑनलाइन माध्यम से जुड़ें।

उन्होंने अपने संबोधन में मानव जीवन में गीता के महत्त्व पर प्रकाश डाला और कहा कि गीता सदैव ही जीवन में सही राह दिखाने का कार्य करती है। कुलपति ने गीता के नियमों को जीवन में शामिल करने का भी आह्वान किया।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में विश्वविद्यालय के मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम श्रीमद्भगवत गीता से जीवन कौशल के विद्यार्थियों सहित शिक्षकों व शोधार्थियों ने हिस्सा लिया और अष्टादश श्लोकी गीता का वाचन किया। उन्होंने कहा कि गीता हमें जीने की कला सीखाती है और कर्म करते रहने की प्रेरणा देती है।

यह भी पढ़ें  : International Geeta Jayanti : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर पहुंची सवा लाख रुपए की पश्मीना, एक पश्मीना को तैयार करने में लगता है करीब एक साल का समय