Ashok Tanwar resigns from responsibilities: अशोक तंवर ने जिम्मेदारियों से दिया इस्तीफा

0
432
चंडीगढ़। कांग्रेस की खींचतान टिकटों के बंटवारे के बाद भी रुकने के नाम नहीं ले रही है। इसकी कड़ी में टिकट बंटवारे से असतुंष्ट पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने सोनिया गांधी को लेकर लिख पार्टी की समी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया। पत्र में उन्होंने अप्रत्यक्ष रुप से धुर विरोधी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकट निर्धारण में निष्पक्षता नहीं बरतने के आरोप लगाए हें और इसके साथ साथ कहा कि कुछ लोग टिकटों को बेचने का काम कर रहे हैं जिसके चलते मेहनती नेताओं व कार्यकर्ताओं का राजनैतिक करियर दांव पर लग गया है। आपको बता दें कि पिछले कई दिन से कांग्रेस में टिकटों के बंटवारे को लेकर जमकर अंदरुनी जारी है । इसको लेकर बाकायदा तंवर ने अपने समर्थकों को दिल्ली  स्थित पार्टी हैडक्वार्टर के बाहर धरने के लिए बुलाया था व जमकर वहां हंगामा भी हुआ। पार्टी के अंदर कलह लंबे समय से जारी है।