Ashok Tanwar Join Tmc
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पश्चिम बंगाल के बाद देश के विभिन्न राज्यों में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कांग्रेस, बीजेपी समेत कई पार्टियों के कद्दावर नेताओं को पार्टी में शामिल कराने में जुटी है. इसी बीच टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी की उपस्थिति में हरियाणा के पूर्व कांग्रेसी अशोक तंवर ने टीएमसी ज्वाइन की है। इसके अलावा पवन वर्मा ने भी टीएमसी जॉइन को कर लिया है।
Also Read :
गौतम गंभीर को आतंकी संगठन ने दी जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
सिरसा से सांसद रहे चुके हैं तंवर (Ashok Tanwar Join Tmc)
हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके अशोक तंवर को राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। वह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साल 2019 में इसी पद पर रहते हुए उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण में पैसे के लेनदेन का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद उन्हें कांग्रेस से अलग होना पड़ा था। कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने खुद की पार्टी अपना भारत मोर्चा बनाई थी। अब तंवर ममता बनर्जी की टीएमसी में शामिल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि पार्टी की हरियाणा ईकाई की जिम्मेदारी तंवर को सौंपी जा सकती है।
Connect With Us:- Twitter Facebook