Aaj Samaj (आज समाज), Ashok Kumar Dagar, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण व शहरी उपभोक्ताओं के पेयजल व सीवर कनैक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य जारी है। अतः जिन उपभोक्ताओं ने अपने पेयजल कनैक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक नहीं करवाया है वो जल्द से जल्द अपने कनैक्शन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में परिवार पहचान पत्र देकर लिंक करवा लें। अन्यथा भविष्य में विभागीय जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नारनौल के उपमंडल अभियंता अशोक कुमार डागर ने बताया कि प्रदेशभर में शहरी व ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है।

नारनौल शहर में कुल उपभोक्ता 16 हजार 238 है जिनमें से 8 हजार 462 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपने कनैक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक नहीं करवाया है। उन उभोक्ताओं से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपने कनैक्शनों को लिंक करवा लें। वहीं ग्रामीण उपभोक्ता जिन्होंने अपने कनैक्शन लिंक नहीं करवाये हैं वे भी लिंक करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपमंडल अभियंता ने अपभोक्ताओं से जल संरक्षण व जल की गुणवत्ता बनाये रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी कनैक्शन लीकेज ना हो, हर नल पर टूंटी लगी हो। मैन पाइपलाइन अगर कहीं से लीकेज या टूटी हुई हो तो विभाग के टॉल फ्री नंबर 18001805678 पर समस्या दर्ज अवश्य करवा दें। पेयजल के संरक्षण व गुणवत्ता बनाये रखने में विभाग का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें : INLD leader Abhay Singh Chautala : नूह में हुए घटनाक्रम को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भाजपा तथा कांग्रेस को घेरा

यह भी पढ़ें : Independence Day : उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook