Ashneer Grover Resigns From BharatPe Company अशनीर ग्रोवर ने दिया भारत पे कम्पनी से रिजाइन
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली :
Ashneer Grover Resigns From BharatPe Company : भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने कंपनी और उसके बोर्ड से रिजाइन दे दिया है। कुछ महीने पहले शुरू हुआ एक वीडियो क्लिप उनके इस रिजाइन तक पहुंच। इस आडियो क्लिप में अशनीर ग्रोवर ने कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था। फिनटेक के बोर्ड को भेजे गए ईमेल में भारतपे के मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रोवर ने कहा कि साल की शुरूआत से ही उन्हें निंदा किया गया और उनसे अपमानजनक तरीके से व्यवहार किया गया।
मेरे परिवार पर बेवजह आरोप लगाए जा रहे
अशनीर ने लिखा कि मैं इसे भारी मन से लिख रहा हूं क्योंकि आज मुझे एक कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिसका मैं संस्थापक हूं। (Ashneer Grover Resigns From BharatPe Company) मैं सिर ऊंचा करके कहता हूं कि आज यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में एक अग्रणी के रूप में खड़ी है। 2022 की शुरूआत से मुझे और मेरे परिवार पर बेवजह आरोप लगाए जा रहे हैं। इससे न केवल मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है। ग्रोवर ने कहा कि वे भूल गए हैं कि वास्तविक व्यवसाय कैसा दिखता है। तथ्य यह है कि आज आप मानते हैं कि मैंने अपनी उपयोगिता की सेवा की है और इसलिए धीरे-धीरे मैं एक दायित्व बनता जा रहा हूं। ग्रोवर ने अपने पत्र में लिखा, आज मुझे बदनाम किया जा रहा है और सबसे अपमानजनक तरीके से व्यवहार किया जा रहा है।
भारतपे उनके खिलाफ जांच शुरू कर रही
अशनीर ग्रोवर को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिटरेशन सेंटर में अपनी ही कंपनी भारतपे के खिलाफ एक केस में हार मिली है। दरअसल, भारतपे उनके खिलाफ जांच शुरू कर रही है। (Ashneer Grover Resigns From BharatPe Company) ग्रोवर ने इसी जांच पर रोक की मांग करते हुए एसआईएसी में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। (Ashneer Grover Resigns From BharatPe Company) एसआईएसी का फैसला आने के बाद ही ग्रोवर ने भारतपे से इस्तीफा दिया है। बता दें कि इससे पहले भारतपे ने अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को भी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बर्खास्त कर दिया था। आंतरिक जांच में फिनटेक प्लेटफॉर्म पर उनके समय के दौरान धन की हेराफेरी का पता चला था।
Also Read : 70 लाख रुपये की 669 ग्राम हेरोइन की बरामद