प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
जगाधरी।
Ashish Mittal became District President Of Agarwal Vaish Samaj : अग्रवाल समाज की एक बैठक प्रदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला द्वारा समाज के जुझारू साथी आशीष मित्तल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी गई। प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि आशीष मित्तल बहुत ही कर्मठ, मेहनती, जुझारु व्यक्तित्व के धनी हैं और अग्रवाल वैश्य समाज के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

Read Also : Rattan Lal Kataria Statement सरकार खेलकूद के प्रति सक्रिय व खिलाड़ियों के भविष्य आगे बढ़ाने के लिए उनका पूरा सहयोग करेगी : रत्नलाल कटारिया

अग्रवाल वैश्य समाज को करेेंगे मजबूत

आशीष मित्तल ने अपनी नियुक्ति पर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला और प्रदीप अग्रवाल, पंकज मित्तल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी समाज के प्रति उन्हें सौंपी गई है, वह उस जिम्मेवारी पर खरा उतरने का भरपूर पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का मुख्य उद्देश्य अग्रवाल वैश्य बंधुओं को राजनैतिक तौर पर जगाकर के मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें राजनीतिक सशक्त बनाना है।

महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों का करें प्रसार

महाराजा अग्रसेन जी के विश्वकल्याण सिद्धांतों एवं आदर्शों का जन-जन में प्रचार-प्रसार करना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज में जहां भी उनकी आवश्यकता होगी वह वहां जाकर समाज को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

ये लोग रहे मौजूद Ashish Mittal became District President Of Agarwal Vaish Samaj

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश सह सचिव पंकज मित्तल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के महासचिव विनोद जिन्दल, कोषाध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल, अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष कश्मीरी लाल बंसल, जिला युवा प्रधान गगन गोयल, जिला युवा महासचिव मोहित गर्ग, अग्रवाल युवा मंच के प्रधान राजेंद्र गोयल, अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग, नवीन गोयल महासचिव आशा देवी अग्रवाल धर्मशाला मौजूद रहे।

इस लोगों ने भी दर्ज कराई उपस्थिति Ashish Mittal became District President Of Agarwal Vaish Samaj
हनुमान सेवा समिति के उपाध्यक्ष संदीप राय, उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, रामलीला भवन के महासचिव रोहित गर्ग, शारदा रामलीला के पूर्व प्रधान ललित गुप्ता, विश्वकर्मा रामलीला के प्रधान रामकुमार गर्ग, सर्व कल्याण कामना सभा के महासचिव नवीन गर्ग, अग्रवाल महिला संगठन की प्रधान पूनम अग्रवाल, ह्यूमन राइट्स हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा मित्तल, मातृशक्ति की जिला संयोजिका सुनीता गुप्ता, सर्व कल्याण कामना सभा की उपाध्यक्ष डिम्पल मित्तल इत्यादि ने आशीष मित्तल को जिला अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Also Read : DC Parth Gupta Statement गर्भवती महिलाओं का हो शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन, लिंगानुपात में हो बढ़ोतरी : डीसी पार्थ गुप्ता

Also Read : Lic Ipo Update सेबी की मंजूरी के बाद फिर नए सिरे से जमा किए दस्तावेज