रोहतक: आशीष अहलावत दूसरी बार बने जजपा के युवा प्रदेश सचिव

0
259

संजीव कुमार, रोहतक:
विकास नगर निवासी आशीष अहलावत को जननायक जनता पार्टी का दोबारा से प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। आज चंडीगढ़ में हुए जेजेपी संगठन विस्तार में यह घोषणा होते ही युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। नवीन खत्री, विक्रम, संजय, प्रेम, साहिल, विनीत अहलावत, रणदीप माजरा, कुलदीप जाटयाण, कपिल, सोनू, अंकित, गौरव, शशि आदि युवाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आशीष अहलावत युवाओं के हितों के लिए कार्य करने वाले नेता हैं तथा वे हमेशा युवाओं की आवाज उठाते आ रहे हैं। जेजेपी संगठन द्वारा उन्हें दूसरी बार यह पद दिये जाने से कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर है। आशीष अहलावत ने अपनी नियुक्ति पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व युवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सांगवान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरेंगे।