Ashiana Foundation Panipat : प्रतिभायों को मंच प्रदान करता है आशियाना फाउंडेशन : दीपा भारद्वाज

0
249
Ashiana Foundation Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Ashiana Foundation Panipat,पानीपत : आशियाना फाउंडेशन की ओर से लोहड़ी, मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए नीरू भारद्वाज ने बताया कि बड़ा तालाब के निकट ब्रह्मगढ़ में कार्यक्रम रखा गया है। इस एकल नृत्य प्रतियोगिता में बच्चो द्वारा देश भक्ति, लोकगीत व विभिन्न नृत्य प्रतिभाएं देखने को मिले। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे कॉर्पोरेट बैंक डायरेक्टर व भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष अजय पटौदा, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेवी किशन अग्रवाल, पूर्व ज़िला प्रमुख सशी बाला, जितेंद्र अग्रवाल ने फाउंडेशन के कार्यों को सराहना दी। ज़िले के विशेष नृतक एवं नृतकायों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर खूब तालिया बटौरी और अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर आये भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष अजय कांटीवाल, भाजपा ज़िला महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ कविता गुप्ता, सरोज भारद्वाज, रेणु वर्मा ,करवा क़्वूइन भावना शर्मा, रेखा शर्मा, ने शिरकत की व कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिये। इस प्रतियोगिता को दो ऐज ग्रुप में बाटा गया, बतौर जज रहे कंचन अधलखा, ऋतु अहूजा, प्रशी वशिष्ठ, व निशा राठौड़। प्रतियोगिता में 5 साल की उम्र से लेकर 17 साल की उम्र तक प्रतिभागी रहे है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। आशियाना फाउंडेशन समय समय पर बच्चों को मंच प्रदान कर उनके प्रतिभायो को निखारने का कार्य करता है।ज्ञात रहे पिछले 19 वर्षों से फाउंडेशन समाज सेवा, स्वास्थ्य शिविर, पौधारोपण, ज़रूरतमंद बच्चों को शिक्षा, व महिलाओं के विकास में कार्यरत है। अंत में फ़ाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी आगंतुक, बच्चो व अभिभावकों वि कार्यक्रम के आयोजक सशी जुनेजा, नीरू भारद्वाज, आशा, रेणु धींगड़ा, आशु अहूजा व समस्त फाउंडेशन परिवार का धन्यवाद किया साथ ही चांदनी चांदना, मुकेश प्रधान, अनुराधा सेनी, संजू शर्मा, डॉ सुषमा कोसली, कंचन, सुनीता गुड़ियानी का भी स्वागत व आभार जताया।