आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
Ashapurni Temple Committee Pathankot: आशापूर्णी समाज सुधार सभा की ओर से विनोद कुमार मल्होत्रा की अध्यक्षता में राशन वितरित समारोह करवाया गया। (Ashapurni Temple Committee Pathankot)अध्यक्ष विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि आशापूर्णी समाज सुधार सभी की ओर से 156वां मासिक राशन वितरण समारोह करवाया गया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंस्पेक्टर नगर निगम पठानकोट मंदीप सिंह डिम्पी शामिल हुए और उन्होंने अपने कर-कमलों से जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।

जरूरतमंद बच्चों के लिए कंप्यूटर सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध Ashapurni Temple Committee Pathankot

इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि सभा की ओर से मंदिर के कार्यालय मे लोगों की सुविधा के लिए डॉक्टर अपनी सेवाएं दे हैं एवं मंदिर की बिल्डिंग में जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए कंप्यूटर सेंटर की सुविधा भी उपलब्ध है।(Ashapurni Temple Committee Pathankot)
इसके साथ-साथ मंदिर प्रशासन की ओर से जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी भी करवाई जाती है।इस अवसर पर महासचिव कृष्ण गोपाल भण्डारी,चीफ कैसियर,विजय कुमार फत्ता, रामपाल भण्डारी,राकेश शर्मा, सुदर्शन कुमार बिल्ला,हरि मोहन बिट्टा,अशीष कुमार मल्होत्रा, अश्वनी बजाज,अशोक बजाज, गोपाल शर्मा,  दीपक चौहान, अभिनव, संदीप, रोहित महाजन एवं आदर्श आदि उपस्थित थे।