Ashadham Ashram Udaipur : आशाधाम आश्रम में विमंदित लोगों के साथ मनाया क्रिसमस और नववर्ष

0
317
आशाधाम आश्रम
आशाधाम आश्रम

Aaj Samaj (आज समाज),  Ashadham Ashram Udaipur, उदयपुर: आशाधाम आश्रम में संस्थापिका सिस्टर डेमियन की अध्यक्षता में विमंदित लोगों के साथ क्रिसमस और नववर्ष कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना गीत के साथ किया गया तत्पश्चात संस्थापिका सिस्टर डेमियन द्वारा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और उपर्णा पहना कर किया गया ।

नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत विमंदित महिला पुरुषों के साथ डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णयकर्ता जज डॉ लेनी नागदा, सिस्टर सीना जॉन और विकास जी रहे आज की कार्यक्रम aके मुख्य अतिथि रहे डीएसपी मैडम चेतना जी भाटी ने अपने संबोधन में बताया कि आशाधाम आश्रम में लोगों की जो सेवा की जा रही है वह सच्ची सेवा और समर्पण भाव है आज के कार्यक्रम में डांस प्रतियोगिता के अंतर्गत जो रुचि दिखाई यह बहुत ही तारीफ योग्य है

क्योंकि मानसिक रूप से बीमार लोगों द्वारा जो प्रस्तुतियां दी गई वह सभी अद्भुत है संस्थापिका सिस्टर डेमियन की सेवा और समर्पण का ही परिणाम है। कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि रहे डीएसपी श्री हनुमन्त सिंह जी भाटी ने अपने संबोधन में बताया कि मेरा यहां आना पहली बार हुआ है किंतु यहां के इन लोगों की सेवा और सिस्टर का समर्पण भाव देखकर यहाँ एक तीर्थ के समान है कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट निर्मल जी पंडित और संजय जी नागदा ने भी संबोधित किया आज के कार्यक्रम में केक काटकर क्रिसमस दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सिस्टर सीना जॉन ने क्रिसमस का संदेश पढ़ते हुए बताया प्रभु यीशु ने जन्म केवल क्रिश्चियन धर्म के लिए ही नहीं लिया है किंतु संपूर्ण संसार में शांति और भाईचारे के लिए जन्म लिया है साथ ही बताया कि आशाधाम आश्रम में जो भी त्यौहार और पर्व मनाये जाते है उसमें सभी की भावनाएं जुड़ी रहती है और सभी मिलकर सभी धर्मो का आदर करते हुए त्यौहार मनाते हैं कार्यक्रम के अंत में संस्थापिका सिस्टर डेमियन आज के कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का धन्यवाद प्रदान किया तथा सभी को धन्यवाद दिया और बताया कि आशाधाम आश्रम में सभी धर्म के त्यौहार और पर्व मनाये जाते हैं आज के कार्यक्रम में एडवोकेट निर्मल जी पंडित की तरफ से केक वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन मोहन गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 26 Dec 2023 : आज आपको किसी काम के चलते छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, पढ़ें अपना राशिफल