Ashadha Amavasya 2024: आषाढ़ का महीना चल रहा है और कल यानी कि 5 जुलाई को आषाढ़ महीने की अमावस्या है. सनातन धर्म के अनुसार अमावस्या की तिथि को एक खास तरह की जगह दी गई है. माना जाता है कि आसाढ़ महीने में यदि आप दान-दक्षिणा करते हैं तो काफी ज्यादा पुनः मिलता है. वहीं, पितरों का भी आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. वहीं, आसाढ़ महीने की अमावस्या के शुभ दिन में भगवान शिव जी, कृष्ण जी, विष्णु जी और माँ लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं, शनि देव भी वक्रि चाल चल रहे हैं. ऐसे में आपको शनि देव जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है.