Aaj Samaj (आज समाज), Asha Workers Will Question The Prime Minister , करनाल,19 अक्टूबर, इशिका ठाकुर
72 दिनों से भी ज्यादा समय से पूरे प्रदेश भर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों ने करनाल में 24 घण्टे बाद धरना खत्म कर दिया। बीते दिन से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास स्थान के पास धरना दिया हुआ था। गुरुवार को प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर अगली रणनीति का ऐलान भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगी सवाल,आशा वर्कर्स के लिए बीजेपी ने आखिर किया ही क्या
आशा वर्करों ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कभी हमे करनाल में मिलने का समय नही दिया है। कल से धरने पर बैठे थे। शायद इस वजह से हमारे प्रतिनिधि मंडल को मिलने का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठी बेटियों को ना पानी ना खाना मिला।
मुख्यमंत्री के विधानसभा में यह हाल है कि उनसे कोई मिलना चाहता है और उसे समय नही दिया जाता है। हमारी मांग इतनी है कि हमे सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया है। इसके साथ ही 26000 रुपये मासिक वेतन किया जाए और पेंशन सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अन्य कई मांगे है जो पूरी करवानी है।
क्योंकि सरकार आशा वर्कर से अनेकों काम करवातीं है और जब ना करे तो निकालने की धमकी देती है । वही आशा वर्करों ने कहा कि 30 अक्टूबर को देश और हरियाणा की आशा वर्कर प्रधानमंत्री से सवाल पूछने जाएगी। आखिर उनकी सरकार ने आशा वर्करों के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा कि आज केवल ज्ञापन दे दिया लेकिन प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत के दौरान अगर कोई हल नही निकला तो हम बड़ा फैसला लेगे इसकी जिम्मेदारी फिर सरकार की होगी ।
- Haryana School Education Board : ओपन विद्यालय की परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू
- Bharatiya Kisan Union : गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों का हल्ला बोल प्रदर्शन, 450 रुपए प्रति कुंतल की की मांग
- Bachpan Bachao Andolan : बाल विवाह के संबंध में बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वय ने की डीएलएसए सचिव शैलजा गुप्ता से वीसी