Asha Workers Union Haryana : सरकार आशाओ के मांग मुद्दों पर तुरंत संज्ञान ले : गुरनाम सिंह

0
174
कैथल लघु सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए व धरना देते हुए आशा वर्कर्स।
कैथल लघु सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए व धरना देते हुए आशा वर्कर्स।

Aaj Samaj (आज समाज), Asha Workers Union Haryana , मनोज वर्मा, कैथल:
आशा वर्कर्स की राज्यव्यापी हड़ताल 42वें दिन भी जोर शोर से जारी रही। सुरेंद्र कौर गुहला प्रधान व प्रोमिला कैंथल की संयुक्त अध्यक्षता में गुहला व अर्बन कैंथल की आशा वर्कर्स बड़ी संख्या मे सचिवालय पर धरने पर पहुंची। इस अवसर पर हुईं सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा सरकार तुरंत संज्ञान लेकर आशाओ के साथ बातचीत करे व उनकी मांगो का समाधान करे।

बैठक मे आशाओ की मांगो का जल्दी समाधान करने के लिए एक प्रस्ताव पास किया

लोकतंत्र मे संवेदनहीनता का रुख अपनाना सरकार को शोभा नही देता। उन्होंने कहा आशा वर्कर्स कोई खैरात नही मांग रही। वे अपना हक मांग रही है। सतपाल आनंद किसान सभा के जिला सचिव ने इस मौके पर कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की आज़ हुईं बैठक मे आशाओ की मांगो का जल्दी समाधान करने के लिए एक प्रस्ताव पास किया गया है व सरकार की उनकी मांगो पर अनदेखी की निंदा करते हुए कहा कि सरकार आशाओ को अकेला न समझे। वे 22 सितम्बर को अपनी मांगो के साथ-साथ आशाओ के मांग मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भेजेंगे। समाधान न होने की स्थिति मे वे आगे घेराव करने को भी मजबूर होंगे।

सभा को सम्बोधित करते हुए यूनियन की जिला की वरिष्ठ नेत्रिओ चरणजीत कौर व रीना खेड़ी ने कहा कि सरकार उनके धैर्य की परीक्षा न ले। सरकार को यह ग़लतफ़हमी है कि लम्बा आंदोलन खींचने से पीछे हट जाएँगी और आशा निराश होकर हड़ताल छोड़ देंगी। उन्होंने निश्चय कर लिया है कि वे हर परिस्थिति मे संघर्ष जारी रखेंगी व सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को निजी हाथो मे देने की चालो का जनता के बीच मे खुलासा करती रहेंगी। वे ज्ञापन बड़ी संख्या मे सरकार के हर नुमांइदे को दें चुकी है व अब उनके दरवाजे पर दस्तक देकर उनसे सवाल जवाब करेंगी कि उनका हक सरकार क्यों मार रही है।

उसके बाद सचिवालय परिसर मे आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन कर व नारेबाजी करते हुए सरकार को जम कर कोसा। यूनियन की कार्यकर्ताओ सिंदर, इंदिरा, रीना, किरण, चांदी, राधा, सुखविंदर, कविता ने भी अपना रोष प्रकट हुए कहा कि आए दिन उन पर काम का बोझ थोपना व न्यूनतम वेतन न देना उनके साथ घोर अन्याय है। पिछले पांच साल से उनके मेहनताने मे एक भी पैसे की बढ़ोतरी न करना। महगाई आए दिन उन्हें परेशान कर रही है, वे कैसे अपना व परिवार का निर्वाह करे। यह गंभीर चिंता का विषय है। इसलिए वे आंदोलन करने को मजबूर है।

आशाओ के आंदोलन के समर्थन मे फायर के कर्मचारी अपने नेताओ राजेंद्र सीनंद व जयप्रकाश टीक की अगुवाही मे धरने पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ये सरकार उनके मुद्दों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नही है। बातचीत का दिखावा करती है, लेकिन समाधान नही करती। हर बार वायदाखिलाफी करती है। इसीलिए अब वे आरपार कि लड़ाई करेंगे व आशाओ का भी हर प्रकार से सहयोग करेंगे। परवीन, गुलाब, जसमेर ने भी बात रखी। उन्होंने बताया कि कल धरने पर राजौंद ब्लॉक व अर्बन कैंथल की वर्कर पहुंचेगी।

यह भी पढ़े  : Urban Mandal Mahila Morcha President Alka Chaudhary : हरियाणा प्रदेश विकास के मामले में बुलंदियों को छू रहा है : अलका चौधरी

यह भी पढ़े  : Blood Donation Camp in Karnal : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल में लगाया रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook