Aaj Samaj (आज समाज),Asha Workers Union,मनोज वर्मा,कैथल: आशा वर्कर्स ने कल रोहतक मे आशा वर्कर्स पर भारी पुलिस दमन व मनमाने तरीके से जेल मे डालने के विरोध मे जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय के बाहर मोदी व मुख्यमंत्री के पुतले फूंके। आशा वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव कविता राणा व वरिष्ठ नेत्री चरणजीत कौर ने कहा कि कल रोहतक मे आशा वर्कर्स अपनी मांगो का ज्ञापन देश के गृहमंत्री को देना चाहती थी क्योकि हरियाणा सरकार उनकी 65 दिन की हड़ताल होने के बावजूद भी सुनवाइ नही कर रही थी। उन्होंने रोहतक प्रशासन से यह भी अपील की थी कि उनके 2-3 प्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन दिलवा दिया जाये, लेकिन उनकी न सुनकर पुलिस प्रशाशन ने उन पर बर्बरतापूर्ण कारवाई की और उन्हें घसीट- घसीट कर बसों में ठूंसा गया व गिरफ्तार करके जेल मे डाल दिया गया। रात के नौ बजे के लगभग छोड़ा गया। बडे बुजुर्गो का भी ख्याल न करते हुए परेशान किया गया। उन्होंने कहा इस प्रकार की घिनौनी कार्यवाहियों से आंदोलन नही रुकेगा।
रोहतक की कल की हरियाणा सरकार की घिनौनी हरकत के विरोध में आशा वर्कर्स ने जिला सचिवालय परिसर मे जोरदार प्रदर्शन किया व सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन नेत्रिओ रीना खेड़ी, ममता सिरसल, अनीता पाई, रीटा हाबड़ी, सरोज प्रकाशो कौल, सुमन उषा क्योड़क, कविता कांगथली आदि ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार अब तक की सारी सरकारों से बढ़कर महिला व जनविरोधी साबित हुईं है। इस सरकार का जनतंत्र मे कोई विश्वाश नही है। यह सरकार केवल झूठ, फूट व लूट कि नीतियों पर चली हुईं है। जन सरोकारों से इसका कोई भी वास्ता नहीं है। इस अवसर पर प्रदर्शन को किसान नेता सतपाल आनंद,गुरनाम व रमेश ने भी सम्बोधित किया व सरकार को उनके कारनामो के लिए आड़े हाथों लिया।
- Captive Elephants Case: केरल में बंदी बनाए हाथियों की मौत मामले में याचिका पर सीजेआई नाराज
- Election Commission: राजस्थान में 23 नहीं 25 नवंबर को होगा मतदान
- PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ पहुंचकर किए आदि कैलाश के दर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook