Asha Workers Union : आशा वर्कर्स की 28 अगस्त के विधानसभा कूच की तैयारियां जोरों पर : सुषमा जड़ौला

0
211
सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए आशा वर्कर। 
सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए आशा वर्कर। 

Aaj Samaj (आज समाज), Asha Workers Union , मनोज वर्मा,कैथल:
आशा वर्कर्स यूनियन (सीटू) की हड़ताल के 15वे दिन जिले की गुहला और सीवन की आशाओ ने हड़ताल में भाग लिया। आज अध्यक्षता सुमन और सुरेंदर प्रधान की रही । मंच संचालन आशा मानस और रीना खेड़ी गुलाम अली और अर्बन से सुमन ने किया। ज़िला प्रधान सुषमा और जयप्रकाश शास्त्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर की 20 हज़ार आशा वर्कर न्यूनतम वेतन 26 हज़ार लागू करने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, ईएसआई व ईपीएफ का लाभ देने, रिटायरमेंट की उम्र 65 साल कर पेंशन के लाभ देने, ओन लाईन काम न करवाने की मांग को लेकर गत 8 अगस्त से हड़ताल पर है।

मुख्यमंत्री बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व महिला शसक्तीकरण पर लंबे चौड़े भाषण तो देते है, परंतु बेटियों व महिलाओं की बात तक नही सुनते। सरकार की इस तानाशाही से वर्कर्स में सरकार के खिलाफ गुस्सा है। उन्होंने आगे मुख्यमंत्री को सचेत करते हुए कहा कि समय रहते मांगों का समाधान किया जाए वरना आशा वर्कर्स ने 2018 के इतिहास दोहराने की तैयारी कर ली है। उन्होने संयुक्त रुप से कहा कि जिला भर की आशा वर्कर्स के हौंसले बुलंद है। हड़ताल के साथ साथ बहरों को सुनाने के लिए वर्कर्स ने 28 अगस्त को विधानसभा कूच को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है।

सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा है

विधानसभा कूच के लिए जनसम्पर्क अभियान को तेज करने के कमेटियों का गठन किया गया। सीटू से नरेश रोहेड़ा ने भी भी संबोधित करते हुए कहा कि यह हठ धर्मिता वाली नीतियों पर न चलकर जनता के हित मे काम कर ने वाली सरकार नही है। आगे आने वाले समय मे इन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पटवारी दिलबाग पोलड़ पटवार व कानूनगो यूनियन के राज्य महासचिव ने अपने संगठन का समर्थन आशाओ को दिया व कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा है, सरकार ने आज़ बेटियों को उनकी सुनवाई न करके सड़को पर बैठाया हुआ है, आज़ कई आशा वर्करो ने संघर्ष के गीत भी गाये व उनमे उत्साह का संचार किया।

ये रही शामिल

इस अवसर पर सुमन सीवन -2, कविता पीडल, गुरजीत, रीना जीतो खेड़ी, अमन, संतोष, सुनीता, रामदेवी, बाला, उषा क्योड़क, पूनम कुलतारण आदि भी शामिल रही।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 23 August 2023 : पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि वालों का राशिफल, किसका चमकेगा करियर

यह भी पढ़ें : Congress Working Committee : कुमारी सैलजा को काँग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार – बतरा

Connect With Us: Twitter Facebook