Aaj Samaj (आज समाज), Asha Workers Union, मनोज वर्मा,कैथल:
प्रदेश भर में मंगलवार से आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशा वर्करों ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की है। इसी के चलते कैथल में भी लघु सचिवालय में जिले भर की आशा वर्कर सुषमा जडोला की अध्यक्षता में हड़ताल पर बैठी। राज्य से आयी अनिता झज्जर ने कहा कि मानदेय बढ़ाने व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित अन्य मांगों को लेकर आशा वर्कर सडक़ों पर उतर रही हैं।
अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर सडक़ों पर उतरी
कई महीनों से मानदेय बकाया है। वहीं कोरोना पीरियड में जान जोखिम में डालकर किए गए कार्य का भी अभी तक पैसा नहीं मिला है। इसके विरोध में सैकड़ों आशा वर्कर नौ व दस अगस्त को भी हड़ताल पर रहेंगी। आशा वर्करों ने मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2018 के बाद आशा वर्करों के काम में कई गुणा बढोत्तरी हो चुकी है। परंतु पांच साल से मानदेय में बढोत्तरी नहीं हुई है। आशा वर्करों के मानदेय में बढोतरी की जाए और इन्हें 26 हजार न्यूनतम वेतन दिया जाए। आशा वर्करों को पक्का किया जाए।
आशा वर्करों के मानदेय और प्रोत्साहन राशियों में महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जाए। आशा वर्कर्स को ईएसआइ और पीएफ और सेवानिवृत्ति का लाभ सहित सभी सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाए। इसके अलावा अनुभव और योग्यता के आधार पर आशा वर्करों की पदोन्नति की जाए। सब सेंटर पर आशा के बैठने व सामान रखने की जगह सुनिश्चित की जाए। जिन गांवों में सब सेंटर नहीं है। आशा सेंटर खोले जाएं। आशा वर्करों को पीएचसी में बैठक में जाने और मरीज के साथ जाने के लिए किराया भत्ता दिया जाए। आठ एक्टिविटी के काटे गए 50 प्रतिशत को तुरंत वापस लिया जाए। मुख्यमंत्री की तरफ से घोषित सात हजार रुपये तुरंत जारी किए जाए। सेवानिवृत्त की आयु 65 वर्ष की जाए। आशा वर्करों को वर्दी के लिए दो हजार रुपये वार्षिक दिए जाए। आशा फैसिलिटेटर की विजिट की प्रोत्साहित राशियों में बढोतरी की जाए और फैसिलिटेटर ध्की रिपोर्टिंग के लिए प्रोत्साहन राशि फिक्स की जाए।
इस अवसर पर कविता,रीना,प्रकाशो, चरणजीत कौर,रीना ,सुमन,आशा,कविता,प्रवेश,मेनका,नरेश,सुरेंद्र, जीतो, सीटू जिला प्रधान बसाऊ राम, जिला सचिव नरेश रोहेड़ा, कैशियर जयप्रकाश शास्त्री, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण, जिला सचिव मास्टर रामपाल शर्मा व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रमेश हरित विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Deputy CM Gave Relief : डिप्टी सीएम ने दी राहत: राशन डिपो लेने के लिए अब 14 अगस्त तक करें महिला आवेदन
यह भी पढ़ें : Meri Mati-Mera Desh अभियान के तहत 15 अगस्त तक होंगी विभिन्न गतिविधियां
Connect With Us: Twitter Facebook