Aaj Samaj, (आज समाज),Asha Workers Union, इंद्री ,12 मई, इशिका ठाकुर : आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सरकारी हस्पताल में धरना प्रदर्शन किया ओर अपनी मांगों का एक मांग पत्र एसएमओं को सौंपा। इस मौके पर आशा वर्करों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला सचिव सुदेश रानी ने बताया कि आशा वर्कर पिछले काफी समय से अपनी मांगों के लिए आवाज उठा रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के पूरे ब्लाकों में एसएमओं के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में आशा वर्करों को ईएसआई, पीएफ व अन्य रिटायरमैंट सुविधाएं उपलब्ध करवाना, मानदेय 26000 करने, रिटायरमैंट की उम्र 65 साल करने, कर्मचारी का दर्जा देने,योग्यता के आधार पर पदौन्नती देना इत्यादि है। हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को शीघ्र पूरा करने का काम करेगी। इस मौके पर रोशनी, ममता, गीता, सुनीता, शीला, कृष्णा, कमलेश, शशि, रेखा सहित काफी संख्या में आशा वर्कर्स मौजूद रही।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के पूरे ब्लाकों में एसएमओं के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में आशा वर्करों को ईएसआई, पीएफ व अन्य रिटायरमैंट सुविधाएं उपलब्ध करवाना, मानदेय 26000 करने, रिटायरमैंट की उम्र 65 साल करने, कर्मचारी का दर्जा देने,योग्यता के आधार पर पदौन्नती देना इत्यादि है। हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को शीघ्र पूरा करने का काम करेगी। इस मौके पर रोशनी, ममता, गीता, सुनीता, शीला, कृष्णा, कमलेश, शशि, रेखा सहित काफी संख्या में आशा वर्कर्स मौजूद रही।