Asha workers strike on 41st day : 41वें दिन भी जारी रही कैथल में आशा वर्कर्स की हड़ताल

0
333
धरने पर बैठी हुई आशा वर्कर व जिला अध्यक्ष सुषमा जडौला
धरने पर बैठी हुई आशा वर्कर व जिला अध्यक्ष सुषमा जडौला

Aaj Samaj (आज समाज),Asha workers strike on 41st day ,मनोज वर्मा,कैथल: आशा वर्कर्स की 41 दिन से जारी हड़ताल का समर्थन करते हुए जन संवाद कार्यक्रम ढांड में खेड़ा चौपाल में ब्लॉक प्रधान ममता की अध्यक्षता में किया गया और मंच का संचालन सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक कैशियर सतीश ने किया। अपने संबोधन में आशा वर्कर्स की जिला प्रधान सुषमा जड़ौला ने बताया कि आशा वर्कर पिछले 41 दिनों से लगातार हड़ताल पर है। प्रतिदिन शहरों व कस्बों में धरने प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी मांगों को उठा रही हैं । प्रदेश की आशा वर्कर्स बहुत ही कम मानदेय पर काम करती हैं । जिससे परिवार का पालन पोषण करना तो दूर की बात है, केवल खुद का ही गुजारा नहीं किया जा सकता है। विभाग के बहुत सारे कार्य आशा वर्करों के माध्यम से लिए जाते हैं।

गर्भवती महिलाओं का हर स्तर पर ध्यान रखना व बच्चों का ठीक से जन्म होने तक के बाद टीकाकरण आदि का ख्याल रखना इनका कार्य है । परंतु इतने महत्वपूर्ण कार्य करते हुए भी आशा वर्करों को बहुत ही कम मानदेय मिलता है जो कि आज के दौर में पर्याप्त नहीं है । उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार अपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक करे क्योंकि सभी आशा वर्कर्स महिलाएं हैं और महिलाएं इतने दिनों से हड़ताल करने को मजबूर की जा रही हैं। यह बहुत ही निंदनीय और अशोभनीय है। आशा वर्करों की हड़ताल का उन की मांगों का बातचीत के माध्यम से समाधान करते हुए शीघ्र निपटारा किया जाए ।

पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य संजय कुमार व बलिया ,चंदलाना के सरपंच नरेश कुमार, जाजनपुर के सरपंच कृष्ण, सलेमपुर मधुद के सरपंच राजवीर सिंह, ढांड के पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह ने आशा वर्करों की हड़ताल का हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सुषमा जड़ौला,सरोज,रेखा पबनावा , प्रकाशो, सुनीता चंदलाना, सुनीता कोल, रीना, कमलेश जड़ौला, पूनम, पवन जाजनपुर व रानी आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े  : Paryushan Mahaparva मुक्ति मार्ग का प्रदर्शक होने से शिव प्रदाता है : प्रफुल्लप्रभाश्री

यह भी पढ़े  : Control Diabetes Tips : डायबिटीज को कण्ट्रोल करने के लिए बस सुबह खाली पेट खाएं इस चीज़ की पत्तियां

Connect With Us: Twitter Facebook