Asha Workers On Strike For 73 Days : करनाल मुख्यमंत्री आवास के बाहर आशा वर्कर्स का 24 घंटे के लिए महापड़ाव

0
207
आशा वर्कर्स का 24 घंटे के लिए महापड़ाव
आशा वर्कर्स का 24 घंटे के लिए महापड़ाव

Aaj Samaj (आज समाज), Asha Workers On Strike For 73 Days, करनाल, इशिका ठाकुर :
प्रदेश भर की आशा वर्कर्स की मांगों को लेकर सरकार के साथ तीन दौर की वार्ता विफल हो चुकी है जिससे प्रदेश भर की आशा वर्कर में काफी रोष है। आशा वर्कर पिछले 73 दिन से लगातार हड़ताल पर हैं और अपनी मानगो को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन उनकी समस्या को कोई भी समाधान अभी नहीं हुआ है जिसके कारण आशा वर्कर्स की शीर्ष कमेटी ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए 24 घंटे के लिए करनाल मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर महा पड़ाव शुरू कर दिया। आशा वर्कर्स के इस फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा प्रबंधन कड़े कर दिए।

73 दिन से आशा वर्कर अलग-अलग तरीकों से कर रही हैं प्रदर्शन

आशा वर्कर सुदेश और कविता का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया तो आने वाले समय में प्रदेश भर के मंत्रियों के आवास के बाहर इसी प्रकार 24 घंटे के लिए महा पड़ाव रहेगा। आशा वर्कर का कहना है कि सरकार के साथ तीन बार भी बातचीत के बाद भी सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले रही है जिसके कारण मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है, अगर फिर भी सरकार नहीं जगी तो आने वाली 30 अक्टूबर को हम दिल्ली में लोकसभा का घेराव करेंगे। पिछले 73 दिन से आशा वर्कर अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन सरकार द्वारा इसकी पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है।

प्रदर्शन के दौरान सर्व कर्मचारी संघ के सुशील गुर्जर ने कहा कि यह है आखिरी प्रदर्शन और पहला प्रदर्शन नहीं है वह लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार हट धर्मी पर अड़ी हुई है और बातचीत के बावजूद भी जो मांगे मानी है उनका पूरा नहीं कर रही है इसी को लेकर करनाल में सीएम आवास पर पहुंचे हैं और मजबूरन महा पड़ाव पर बैठना पड़ा है, इसमें लोगों को किसी प्रकार की कोई सुविधा न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

वही रामनगर थाना प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि आशा वर्कर 24 घंटे के पड़ाव कह रही हैं और प्रदर्शन कर रही हैं यदि वह निश्चित स्थान से मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाने का प्रयास करेंगे तो उनका यह प्रयास किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा पुलिस प्रशासन के द्वारा इसको लेकर सभी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook