Asha Workers Kainthal : आशा वर्कर्स अपने हकों के लिए कुर्बानी देने में पीछे नहीं हटेगी : सुषमा जड़ौला

0
160
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आशा वर्कस व गिरफ्तारियां देते हुए आशा वर्कर।
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आशा वर्कस व गिरफ्तारियां देते हुए आशा वर्कर।

Aaj Samaj (आज समाज), Asha Workers Kainthal , मनोज वर्मा, कैंथल:
ज़िले की आशा वर्कर्स ने राज्य कमेटी के आह्वान पर भारी तादाद में जिला सचिवालय परिसर में एक सभा करके प्रदर्शन करते हुए सचिवालय के मुख्य गेट को घेरा व गिरफ्तारियां दी। लगभग 600 से ज्यादा वर्कर्स ने प्रधान सुषमा जडौला के नेतृत्व में गिरफ्तारी दी व बसों की व्यवस्था कम पढ़ गयी। बार बार बसों को चककर लगाने पडे, जब जाकर सभी वर्करो को पुलिस लाइन के कम्युनिटी सेण्टर उतारा गया और वहां कागजी कारवाही शुरू की गई तो 2 घंटो मे 150 वर्करो के ही नाम लिखे गए।

सरकार की हर चाल का वे मुँहतोड़ जबाव देंगी : सुषमा जड़ौला

प्रशासन की तरफ से आशा वर्करो के लिए पानी के इलावा कोई व्यवस्था नहीं थी। सुबह की भूखी प्यासी वर्करो को ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तार करके रिहा करने के आदेश दोपहर बाद 3.30 बजे दिए। आशा वर्करों की नेताओं मेनका, रैना खेड़ी, सुमन सीवन, सुरेंद्र कौर चीका, रीना तितरम, मसंता सिरसल, सुदेश पाई, कविता राजौंद, प्रकाशो कौल सुमन पांचाल कैंथल ने कहा कि पुलिस प्रशाशन के प्रबंध अधूरे थे। वे 27-28 अगस्त व 13- 14 सितम्बर को तो आशाओं को भाग-भाग के गिरफ्तार कर रहे थे व आज़ जब आशाओं ने अपने आपको गिरफ्तारी के लिए प्रस्तुत किया तो प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने कहा कि सरकार की हर चाल का वे मुँहतोड़ जबाव देंगी व मांग मुद्दों कि लड़ाई के लिए हर प्रकार की कुर्बानी देने को तैयार है।

इस अवसर पर आशा वर्करो का सहयोग करने व समर्थन जताने बड़ी संख्या मे सीटू मजदूर संगठन, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, खेत मजदूर यूनियन, किसान सभा व अन्य जनवादी संगठनों के नेता भी उपस्थित थे। आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की नेता मंजीत हाबडी व राज्य महासचिव शकुंतला ने आशाओं के होंसले व जज्बे समर्थन दिया।

आज़ के प्रोग्राम मे मुख्य रूप से जरनैल सिंह, शिवचरण, ओमपाल भाल, छज्जू राम, कपिल सिरोही, मिया सिंह, रमेश हरित, मदन पहलवान, धूप सिंह सिरोही, नरेश रोहेड़ा, सत्यवान, प्रेम चंद, शीशपाल सुरेंद्र बिजली शामिल थे। कार्यक्रम को देखने से लगा की आशाओं वर्करो में अपनी मांगो की प्राप्ति के लिए बहुत गुस्सा है व अब वो किसी भी प्रकार से पीछे हटने वाली नही है। मास्टर जयप्रकाश ने सफल प्रोग्राम की समाप्ति पर कहा आंदोलन पूरी तेजी से जारी रहेगा व कल धरने पर सीवन ब्लॉक व अर्बन कैंथल की आशा वर्कर पहुंचेगी।

यह भी पढ़े  : Drug De-Addiction Campaign : हरियाणा में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को ‘हुक्का‘ परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध : मुख्यमंत्री मनोहर लाल 

यह भी पढ़े  : Aam Aadmi Party Anurag Dhanda : भाजपा ने 9 साल में हरियाणा को लाइनों में लगा दिया : अनुराग ढांडा

Connect With Us: Twitter Facebook