Aaj Samaj (आज समाज), Asha Workers, करनाल,1 मार्च, इशिका ठाकुर:
जिले भर की आशा वर्कर ने शुक्रवार को करनाल में इकट्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर सैकड़ो की संख्या में सीएम आवास का घेराव करने के लिए और प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे, सीएम आवास के घेराव के चेतावनी देने के चलते वहां पर बारिश पुलिस बल तैनात किया गया और बेरिंगेटिंग की गई, इसके चलते उनका सीएम आवास जाने से पहले ही पुलिस के द्वारा रोक लिया गया।
आशा वर्कर कविता का कहना है कि हमने पीछे आंदोलन किया था आंदोलन करने के बाद सरकार ने हमारी मांगे मानी थी लेकिन अब तक उसमें नोटिफिकेशन होने के बावजूद भी इंप्लीमेंट नहीं किया गया, इसको लेकर कल हम पंचकूला अपने ही ऑफिस में जा रहे थे रास्ते में ही हमारे कार्यकर्ता और नेताओं को पुलिस ने रोक लिया और उनको नजर बंद कर दिया इसको लेकर आज प्रदेश भर में जितने भी बीजेपी के और जेपी के विधायको को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज हम अपने विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर पहुंचे हैं प्रदर्शन किया है और अपना ज्ञापन सोपा है। अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आने वाले दिनों में हमारे स्टेट की एक मीटिंग होगी और उसमें कोई हम बड़ा फैसला लेंगे ।
करनाल बीच सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती वर्करों ने कहा कि वीरवार को पूरे हरियाणा की आशा वर्कर पंचकूला में अपने ही विभाग के कार्यालय पर अपनी मांगों लेकर पहुंची थी । लेकिन वहां पर जगह जगह पर आशा वर्करों को रोका गया और अपराधियों की तरह आशा वर्करों को पुलिस ने बसों में बैठा लिया। इतना ही नहीं जगह जगह पर बेरिकेंटिंग लगा दी गई। आशा वर्करों के साथ पंचकूला में तानाशाही रवैया अपनाया गया। एक तरफ तो सीएम मनोहर लाल कहते है कि कोई भी व्यक्ति शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर सकता है और दूसरी तरह आशा वर्करों को रोक लिया गया।
वही मौके पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर तरुण ने उनका ज्ञापन लिया और उनका कहना था कि आशा वर्कर ने अपना ज्ञापन सौंपा है उसको आगे अधिकारियों को भेज दिया जाएगा और उनकी समस्या का हल करवाया जाएगा।
- Aaj Ka Rashifal 01 Mar 2024 : माह का पहला दिन मेष और धनु समेत इन तीन राशि वालों के लिए रहेगा शानदार, पढ़ें अपना राशिफल
- Kisan Credit Card: क्रेडिट कार्ड योजना ने किसानों को निकाला साहूकारों के चंगुल से बाहर
Connect With Us: Twitter Facebook