Asha Workers : जिलेभर में गरजी आशा वर्कर,जेल भरो आंदोलन के चलते दी गिरफ्तारियां

0
199
49 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन
49 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन

Aaj Samaj (आज समाज), Asha Workers, करनाल,25 सितम्बर, इशिका ठाकुर: 

प्रदेश भर की हजारों आशा वर्कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 49 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन करते हुए हड़ताल कर रही थी। बीते दिनों उच्च पदाधिकारियों के आह्वान पर जेल भरो आंदोलन की अपील की गई थी। जिसके चलते सोमवार को करनाल जिलेभर की आशा वर्कर्स जेल भरो आंदोलन के तहत लघु सचिवालय स्थित डीसी ऑफिस का घेराव करने पहुंची।

आशा वर्करों ने लघु सचिवालय परिसर में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं। इस दौरान आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान कविता ने बताया कि पिछले 49 दिनों से आशा वर्कर मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। एक बार भी सरकार ने बातचीत करने के लिए नही बुलाया।13 तारीख को बातचीत के लिए बुलाया लेकिन ऐन मौके पर रद्द कर दिया। जिसके बाद सभी मे रोष था। कविता ने बताया कि आज हम सभी आशा वर्कर गिरफ्तारियां देने के लिए पहुंची है। अपना सामान,खाना और कपड़े ले कर आये है। उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्तार कर जेल न ले जाकर इधर उधर छोड़ देती है। पर आज हम गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे है।

प्रधान ने बताया कि सरकार और प्रशासन मिलकर हमारे आंदोलन को खत्म करना चाहती है। आज आशा वर्करों में इतना रोष और जोश है कि आंदोलन कमजोर नही पड़ सकता। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर्स मात्र 4 हजार रुपये में 24 घण्टे काम कर रही है। 4000 रुपयों में घर चलाना बेहद मुश्किल होता है।आजकल पढ़ाई महंगी हो चुकी है। बच्चों को पढ़ाए या फिर घर चलाए। हम कोई नाजायज मांग नही कर रहे केवल अपना मेहनताना मांग रहे है जिसको देने में सरकार आनाकानी कर रही है।उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती तबतक आंदोलन जारी रहेगा।

ये हैं आशा वर्कर्स की मांग*

जिला प्रधान कविता ने बताया कि उनकी मुख्य मांगे है कि मानदेय में बढ़ोतरी, 26 हजार न्यूनतम वेतन, आशा कर्मियों को पक्का करने, उनके मानदेय और प्रोत्साहन राशियों को महंगाई भत्ते के साथ जोड़ने, ईएसआई व पीएफ और सेवानिवृत्त लाभ समेत सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ देने, अनुभव और योग्यता के आधार पर आशा कर्मियों की पदोन्नति करने, सब सेंटर पर बैठने व सामान रखने की जगह सुनिश्चित कराने, जिन गांवों में सब सेंटर नहीं है वहां आशा सेंटर खोलने, मुख्यमंत्री की ओर से घोषित 7 हजार रुपए तुरंत जारी करने आदि मांगें हैं।

यह भी पढ़े  : Kaithal News : कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाई गई पुरुष व महिला पुलिस कंपनियों की पुलिस लाइन में हुई ड्रिल

यह भी पढ़े  : Jain Shwetambar Mahasabha : जगत गुरु हीर सूरीश्वर महाराज की पुण्य तिथि मनाई

Connect With Us: Twitter Facebook