Asha Worker Will Give Duty in Polio Campaign 26 को काली चुन्नी बांध पोलियो अभियान में डयूटी देंगी आशा वर्कर

0
559
Asha Worker Will Give Duty in Polio Campaign

Asha Worker Will Give Duty in Polio Campaign 26 को काली चुन्नी बांध पोलियो अभियान में डयूटी देंगी आशा वर्कर

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Asha Worker Will Give Duty in Polio Campaign : आशा वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू और सहयोग सर्व कर्मचारी संघ की आशा वर्करों ने जिला मुख्यालय के सामने अनाज मंडी में जिला प्रधान राजेश कुमारी की अध्यक्षता में पुलिस (Asha Worker Will Give Duty in Polio Campaign) उत्पीड़न के विरोध में हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आंदोलन के दौरान गाड़ियां इंपाउंड करने का आरोप

विरोध प्रदर्शन का संचालन जिला सचिव पूनम देवी रामपुर बीटा ने आशा वर्करों के बीच अपनी बात रखते हुए बताया कि जिला की तमाम आशा वर्कर्स 17 फरवरी को हरियाणा सरकार द्वारा माँगो को अनसुनी किये जाने के विरोध में अम्बाला कैंट में स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए अपनी किराए की गाड़ियों एवं रोडवेज व प्राइवेट बसों से शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे, (Asha Worker Will Give Duty in Polio Campaign) लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के आदेश से पुलिस प्रशासन ने सभी ब्लॉकों में गाड़ियों को जबरन तरीके से इम्पाउंड कर लिया और पुलिस ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और बाद में हजारों रुपये मोटी रिश्वत लेकर गाड़ियों को छोड़ा। जिसकी हम कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हैं। जितना जुल्म इस सरकार में हुआ है इतना जुल्म आज तक नही हुआ।

महिला अधिकार आयोग और अधिकारियों को ज्ञापन

प्रदर्शन के बाद सभी आशा वर्कर अनाज मंडी से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करती हुई जिला मुख्यालय पहुंच गई। हरियाणा सरकार , मानव अधिकार आयोग और महिला आयोग व उच्च पुलिस अधिकारियों के नाम पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को ज्ञापन दिया।(Asha Worker Will Give Duty in Polio Campaign)  इस दौरान प्रदर्शन को संबोधित करने पहुंचे सीटू कोषाध्यक्ष रामकुमार काम्बोज ने अपने संबोधन में बताया कि आशा वर्करों ने फैसला लिया है कि पूरे हरियाणा में 8 मार्च को 1 दिन की हड़ताल की जाएगी। 26 फरवरी को होने वाले पोलियो अभियान में सभी आशा वर्कर काली चुन्नी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करते हुए अपनी ड्यूटी करेंगी और प्रेस बयान भी देंगी । विपक्षी पार्टियों को मांग  पत्र दिया जाएगा। (Asha Worker Will Give Duty in Polio Campaign) तथा  विपक्षी पार्टियों से मांग की जाएगी कि वह विधान सभा सत्र में हमारी आवाज उठाये ।

आठ मार्च के आंदोलन की कर रहीं तैयारी

सभी जिलों में जनरल बॉडी मीटिंग करके 8 मार्च की हड़ताल को व्यापक  पैमाने पर सफल बनाने के लिए तैयारी की जाएगी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पूरे हरियाणा में 1 दिन की हड़ताल करके विशाल धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर जोत सिंह  विनोद कुमार त्यागी सुरजीत सिंह सुनीता सबापुर राजरानी बिलासपुर करमजीत  लाजवंती खैराबाद मीना देवी खिजराबाद निरुबाला पूनम गैरा कोमल नीलम मुस्ताबाद आदि उपस्थित रहे।