Asha Worker Helper Union : कर्मचारियों ने महापड़ाव के दूसरे दिन मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

0
387
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Aaj Samaj (आज समाज),  Asha Worker Helper Union, करनाल, 10 अगस्त, इशिका ठाकुर
करनाल जिला सचिवालय परिसर के बाहर प्रदेश भर की लगभग 15 ट्रेड यूनियन के बैनर तले महापड़ाव के दूसरे दिन कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

नूह में हुई घटना की जानकारी सरकार के पास पहले ही थी : रूपा राणा

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए आशा वर्कर हेल्पर यूनियन की सचिव रूपा राणा ने कहा कि 9 अगस्त 1942 को अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था। क्योंकि अंग्रेज फूट डालो राज करो की नीति पर काम करते हुए देश पर राज कर रहे थे इसी प्रकार अब भाजपा कि केंद्र तथा प्रदेश की सरकार ये नीति अपना कर दोबारा सत्ता हथियाना जाती है उन्होंने कहा कि नूह में हुई घटना की जानकारी सरकार के पास पहले ही थी लेकिन बावजूद इसके प्रदेश की सरकार ने इसे रोकने का प्रयास नहीं किया। इसलिए वे सरकार की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दे कहा की इसका खामियाजा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना होगा।

इस ऐतिहासिक दिन को हर साल आशा वर्कर हेल्पर यूनियन 1 दिन के लिए मनाती रही है, लेकिन अबकी बार यह 2 दिन के लिए मनाया गया है।

सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रविंद्र ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ की जॉइंट कमेटी के आवाहन पर 2 दिन का महापड़ाव रखा गया था । यह महापड़ाव पूरी तरह सफल रहा है। इसमें इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे, जिसे देखकर सरकार भी हिल गई है और इसका परिणाम आने वाले चुनाव में पता चलेगा। यह महापड़ाव प्रदेश भर में जिला स्तर पर आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana के तहत एसडीएम ने सौंपी मत्स्य किसान को मोटरसाइकिल की चाबी

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook