Asha Sharma को बेस्ट वूमैन एकेडमिशियन अवार्ड से नवाजा

0
624
Dr. Asha Sharma
Dr. Asha Sharma

संजीव कौशिक, रोहतक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की बॉटनी विभाग की प्राध्यापिका डा. Asha Sharma को बेस्ट वूमैन एकेडमिशियन अवार्ड से नवाजा गया है।
यूनिवर्सल सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर-एमर्जिंग ट्रेंडस इन साइंस एण्ड टैक्नोलोजी इंजीनियरिंग एंड आर्ट्स/नारी शक्ति अवार्ड्स फॉर वूमैन 2022 विषय पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में डा. आशा शर्मा को बेस्ट वूमैन एकेडमिशियन अवार्ड कैटेगरी में यह सम्मान दिया गया और विज्ञान क्षेत्र में उनके द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना की गई। डा. Asha Sharma ने यह अवार्ड मिलने पर यूनिवर्सल सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डवेपलमेंट का आभार जताया।

Read Also : Cylinder Blast सिलेंडर ब्लॉस्ट के बाद मकान ध्वस्त, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

Connect With Us : Twitter Facebook