संजीव कौशिक. रोहतक:
Asha Khatri ‘Lata’: आज प्रज्ञा साहित्यिक मंच, रोहतक द्वारा श्रीमती आशा खत्री ‘लता’ का हरियाणा साहित्य अकादमी ‘विशिष्ट हिंदी सेवी पुरस्कार 2021’ हेतु चयन किये जाने पर नागरिक अभिनंदन किया गया।
श्रीमती आशा खत्री ‘लता’ एवं उनके परिजनों को स्मृति चिन्ह, माला व अभिनन्दन पत्र भेंट किये (Asha Khatri ‘Lata’)
इस अवसर पर प्रज्ञा साहित्यिक मंच के अध्यक्ष श्री मधुकांत अनूप बंसल के नेतृत्व में नगर के साहित्यकारों ने श्रीमती आशा खत्री ‘लता’ एवं उनके परिजनों को उनके आवास पर जाकर शाल, स्मृति चिन्ह, माला व अभिनन्दन पत्र भेंट किये। कार्यक्रम में उनके सद्य प्रकाशित दोहा संग्रह ‘चिन्तन खड़ा उदास’ का लोकार्पण भी हुआ। आयोजन में श्री मधुकांत, डॉ. अंजना गर्ग, रमाकान्ता, अर्चना कोचर, राज ख्यालिया, आशा विभोर, स्नेह बंसल, श्री श्यामलाल कौशल, कर्ण सिंह कर्ण, समुंदर सिंह, लेखराज, रामकिशन राठी, पवन मित्तल, पवन गहलोत व विपिन ने रचना पाठ किया।
कार्यक्रम में शहर में साहित्यिक गतिविधियां और विस्तृत करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। (Asha Khatri ‘Lata’)
श्री मधुकांत जी ने कहा कि जब कोई भी रचनाकार साहित्य की साधना करता है तो इसमें उसके परिवार का भी महत्त्वपूर्ण सहयोग होता है। विशेषकर एक महिला के लिए घर, दफ्तर के साथ की गई साहित्य रचना और भी विशिष्ट हो जाती है क्योंकि उसे एक साथ कई मोर्चों पर बेहतर कार्यनिष्पादन करना होता है। श्री श्यामलाल कौशल जी ने श्रीमती खत्री की साहित्य यात्रा की झलक प्रस्तुत की और श्री विपिन ने ‘चिन्तन खड़ा उदास’ पुस्तक का समीक्षात्मक परिचय दिया। कुशल मंच संचालन भी श्री विपिन जी ने किया।
Read Also: यूपीएससी परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों हकेवि कराएगा निःशुल्क तैयारी Haryana Central University