Aaj Samaj (आज समाज), Aseem Goyal, अंबाला: हरियाणा के परिवहन मंत्री व अंबाला से विधायक असीम गोयल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शामियाना सजाना भारी पड़ गया है। निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में इसके लिए उन्हें नोटिस भेजा है। असीम गोयल ने कहा है कि नियमानुसार जवाब दिया जाएगा।
अंबाला सिटी के रामबाग मैदान में हुई थी बीजेपी की रैली
दरअसल इसी सप्ताह गुरुवार को अंबाला सिटी के रामबाग मैदान में बीजेपी की विजय संकल्प रैली हुई थी और इसमें सीएम सैनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इसी कार्यक्रम के बीच मुख्यमंत्री को असीम गोयल के आवास पर भी आना था, जिसके लिए असीम गोयल के घर के बाहर जा रही सड़क पर शामियाना लगाया गया था। शामियाने के भीतर सड़क को बंद करके वहां पर ही खाने के लिए टेबल व कुर्सियां लगाई गई थी। सड़क बंद होने के चलते पुलिस वाहनों को असीम गोयल के घर से पहले बने कट से डायवर्ट कर रही थी, जिसके कारण लोगों को काफी परिशानियों का सामना करना पड़ा।
लोकसभा क्षेत्र में पहला आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस
सहायक रिटर्निंग अफसर दर्शन कुमार ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर शालीन की तरफ से असीम गोयल को नोटिस दिया गया है और उनसे आरोपों को लेकर जवाब मांगा गया है। बता दें कि निर्वाचन अधिकारी से कार्यक्रम स्थल व असीम गोयल के आवास पर मुख्यमंत्री के भोजन व उनकी 11 गाड़ियों के लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन इस अनुमति में सड़क पर शामियाना लगाने की अनुमति नहीं ली गई थी। निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस के जरिये असीम गोयल से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर शामियाना लगाने की अनुमति क्यों नहीं ली। ऐसे में लोकसभा चुनाव में अंबाला लोकसभा क्षेत्र में यह किसी पार्टी के नेता को दिया पहला आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस है।
यह भी पढ़ें:
- PM Modi Saharanpur Rally: चुनावी शंखनाद करने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
- PM Modi On BJP Foundation Day: ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है बीजेपी
- East Medinipur News: पश्चिम बंगाल में फिर एनआईए की टीम पर हमला
Connect With Us : Twitter Facebook