Aaj Samaj (आज समाज), ASEAN-India Summit, जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता स्थित कन्वेंशन सेंटर में 43वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का स्तंभ है। अपने पांच मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी है और वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा मंत्र है।
सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना गर्व की बात
पीएम मोदी ने कहा, ऐसे समय में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए गर्व की बात है, जब हमारी साझेदारी नए आयाम लिख रही है और चौथे दशक में पहुंच गई है। उन्होंने कहा, मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को बधाई देता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
इंडो पैसेफिक इनिशिएटिव में भी आसियान का प्रमुख स्थान
पीएम मोदी ने कहा, भारत के इंडो पैसेफिक इनिशिएटिव में भी आसियान का प्रमुख स्थान है। आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। आज वैश्विक अनिश्चिततओं के माहौल में, हमारे आपसी सहयोग में वृद्धि हो रही है। हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है।
वैश्विक विकास में आसियान की अहम भूमिका
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा इतिहास और भूगोल भारत व आसियान को एकजुट करता है। हमारे साझा मूल्य, क्षेत्रीय एकीकरण व शांति हमारे साझा विकास हो गति देते हैं। उन्होंने कहा, आसियान इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सुनी जाती है। साथ ही आसियान विकास का केंद्र है, क्योंकि यह वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे
कन्वेंशन सेंटर में पहुंचने पर पीएम मोदी का इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने स्वागत किया। वहीं भारतीय प्रवासियों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। उससे पहले जकार्ता पहुंचने पर मोदी का पारंपरिक तरीके स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय ने भी पीएम का भव्य स्वागत किया। पीएम ने भी उनका अभिवादन किया। प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी आसियान समिट में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें :
- Central Government: नए संसद भवन में कामकाज का गणेश चतुर्थी पर ‘श्री गणेश’
- India Bharat Sanatan Dharma Row: इंडिया बनाम भारत विवाद पर बयान न दें मंत्री, सनातन धर्म पर तथ्यों के साथ बोलें
- SPG Director Passes Away: प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एसपीजी के निदेशक एके सिन्हा का निधन
Connect With Us: Twitter Facebook