Former Haryana CM Om Prakash Chautala Passed Away: ओमप्रकाश चौटाला के सीएम बनते ही परिवार में आई दरार, चौटाला पर बनी फिल्म दसवीं

0
94
Former Haryana CM Om Prakash Chautala Passed Away: ओमप्रकाश चौटाला के सीएम बनते ही परिवार में आई दरार, चौटाला पर बनी फिल्म दसवीं
Former Haryana CM Om Prakash Chautala Passed Away: ओमप्रकाश चौटाला के सीएम बनते ही परिवार में आई दरार, चौटाला पर बनी फिल्म दसवीं

भाई रणजीत चौटाला से हुआ मनमुटाव
Former Haryana CM Om Prakash Chautala Passed Away (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम व इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम के अस्पताल में अंतिम सांस ली। आज सिरसा के गांव तेजा खेड़ा में बने फार्म हाउस में उनका पार्थिक शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। दोपहर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ओपी चौटाला 5 बार हरियाणा के सीएम रहे। राजनीति में आते ही चौटाला विवादों से घिरे रहे। आज एक ऐसा हि किस्सा हम आपको बता रहे है। जब देवीलाल के चौटाला को सीएम बनाते ही उनके परिवार में दरार आ गई।

भाई रणजीत को पछाड़ ओपी चौटाला बने मुख्यमंत्री

बात साल 1989 की है। देश में लोकसभा के चुनाव हुए और राजीव गांधी की सरकार चुनाव हार गई। चौधरी देवीलाल केंद्र में उपप्रधानमंत्री बनाए गए। उस वक्त देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री थे। देवीलाल के केंद्र में आने के बाद सवाल उठा कि अब सीएम कौन बनेगा? रेस में उनके छोटे बेटे चौधरी रणजीत चौटाला सबसे आगे थे। वे उस वक्त हरियाणा विधानसभा के सदस्य भी थे। ओम प्रकाश राज्यसभा के सांसद होने की वजह से रेस में सबसे पीछे चल रहे थे, लेकिन देवीलाल ने दिल्ली में ओम प्रकाश के नाम की घोषणा कर दी। देवीलाल की पहल पर राज्यपाल ने ओम प्रकाश को शपथ भी दिला दी। इस घटना के बाद ही देवीलाल परिवार में सियासी दरार आ गई।

तिहाड़ जेल से पास की 10वीं व 12वीं की परीक्षा

शुरूआती शिक्षा के बाद ओपी चौटाला ने पढ़ाई छोड़ दी। इसकी वजह भी दिलचस्प थी। वह अपने पिता चौधरी देवीलाल से ज्यादा नहीं पढ़ना चाहते थे। एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा था कि उस जमाने में बेटों का बाप से ज्यादा पढ़ा होना अच्छा नहीं माना जाता था। ऐसे में मैंने जल्द ही पढ़ाई छोड़ दी। मगर, पढ़ाई के प्रति उनका मोह तब जागा, जब टीचर भर्ती घोटाले में उन्हें 10 साल की जेल हुई। 2017 से लेकर 2021 के बीच उन्होंने तिहाड़ जेल में रहते हुए 10-12वीं पास की। उनके इस जज्बे को बॉलीवुड ने भी आकर्षित किया। उनके ऊपर दसवीं फिल्म बनी। जिसमें अभिषेक बच्चन चौटाला के किरदार में थे।

ये भी पढ़ें :5 बार हरियाणा के सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला