कांग्रेस सेवादल की परंपरा के तहत महीने के आखिरी रविवार को ध्वज फहराया गया

0
287
As per the tradition of Congress Seva Dal the flag was hoisted on the last Sunday of the month.
As per the tradition of Congress Seva Dal the flag was hoisted on the last Sunday of the month.
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत:  कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, अध्यक्ष डा. पूनम चौहान के मार्गदर्शन में रवि सम्मेलन व ध्वज फहराया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सेवादल के मूल कर्तव्यों की जानकारी दी,सेवादल की शुरुआत 1924 में एनएस हार्डीकर ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में की थी। पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू कांग्रेस सेवादल के पहले चेयरमैन बनाए गए। आजादी की लड़ाई में शामिल कांग्रेस के बड़े नेता इसके सदस्य रहे। सेवादल के स्वयंसेवक गांधी टोपी पहनने और उनके विचारों पर चलने के लिए जाने जाते हैं। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ,संजय अग्रवाल, सचिन जिंदल, हनी, मग्गू, रिंकू सैन, अंकित गहलोत, नकुल मितल आदि साथी मौजूद रहे।