आज समाज डिजिटल,फरीदाबाद:
हरियाणा के अग्रोहा में बनने वाली आद्य कुलदेवी महालक्ष्मी के मंदिर को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा गठित श्री अग्रसेन फाउंडेशन के तत्वाधान में प्रदेशभर में निकाली जा रही रथयात्रा का ओल्ड फरीदाबाद पहुंचने पर पथवारी मंदिर में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ वैश्य नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मां लक्ष्मी जी की 21 ब्राह्मणों के उपस्थिति में महाआरती की और सभी अतिथिगण का जलपान किया। लखन सिंगला के संयोजन में 18 घोड़ों पर सवार अग्रवाल समाज के 18 युवाओं के साथ-साथ 50 महिलाएं कलश लेकर शोभयात्रा में शामिल होकर इस रथयात्रा का स्वागत बड़े ही निराले अंदाज से किया गया, वहीं समाज के लोगों ने बैंड बाजे और फूलों की वर्षा करके रथयात्रा में शामिल गणमान्य लोगों का हृदय जीत लिया।

आद्य कुलदेवी महालक्ष्मी रथ यात्रा का ओल्ड फरीदाबाद में हुआ जोरदार स्वागत

यह रथयात्रा अग्रसेन चौक से अनाज मंडी, गर्ग ज्वैलर्स, भगवाना स्वीट, नई सब्जी मंडी से अशोका रेस्टोरेंट पहुंची, जहां-जहां जगह-जगह समाज के लोगों नेन इस रथयात्रा का स्वागत किया। इसके उपरांत श्री सिंगला ने रथयात्रा में शामिल हुए विभिन्न जिलों के अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि अग्रोहा में बनने वाली कुलदीप महालक्ष्मी का मंदिर ऐतिहासिक होगा और इस मंदिर निर्माण में हरियाणा के सभी अग्रबंधु अपना बढ़चढकऱ सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आद्य कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं श्रीराम जी के 108 फीट लंबे, 108 फीट ऊंचे व 108 चौड़े प्रतिमा मंदिर में निर्मित की जाएगी। इस अवसर पर जय प्रकाश गुप्ता ब्लैक रोज मेंहदी, जगदीश गोयल, रामकिशोर अग्रवाल, अनिल गुप्ता चांदी वाले, सुभाष गोयल प्रधान अग्रवाल सभा, संत गोपाल गुप्ता प्रधान अग्रवाल धर्मशाला सोसाइटी, विष्णु गोयल महासचिव, श्री किशन मेहंदी वाले, अनिल शर्मा पूर्व पार्षद, रोहित सिंगला पूर्व पार्षद, नितिन सिंगला जिला अध्यक्षए डब्बू बंसल, विकास गोयल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।