नई दिल्ली। बहुचर्चित और अपनेविचारों को खुलकर रखने वाले स्वामी अग्निवेश का आज शाम निधन हो गया। वह लीवर की समस्या से जूझ रहे थे। उनका इलाज दिल्ली के इंस्टिट्यूट आॅफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस में भर्ती थे। आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश लीवर सिरोसिस बीमारी से पीड़ित थे। मल्टी आॅर्गन फेल्योर के कारण मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, ”वह लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे और आज उनकी हालत बिगड़ गई। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और शाम 6 बजे हृदयाघात आने के बाद उनका निधन हो गया।” उन्होंने कहा कि स्वामी अग्निवेश को पुन: होश में लाने की कोशिश की गयी लेकिन शाम साढ़े 6 बजे उनका निधन हो गया।