संजीव कुमार, रोहतक :
प्रदेश सरकार की खेलो हरियाणा प्रतियोगिता के अंतर्गत राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित 3 किलोमीटर साइकलिंग प्रतियोगिता में 4 मिनट 16 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर आर्यन फोगाट ने प्रथम स्थान हासिल किया है। अब वह 27 अगस्त को कुरुक्षेत्र में होने वाली राज्य स्तरीय खेलो हरियाणा प्रतियोगिता हिस्सा लेंगे। रोहतक बायसाइकलिंग क्लब के अध्यक्ष प्रवीण ने बताया कि 2 दिन पहले 15 अगस्त को भी रोहतक बायसाइकलिंग क्लब को उपायुक्त कैप्टन मनोज द्वारा सम्मानित किया गया था, जिसमें यह सम्मान क्लब की ओर से इसके कैप्टन आर्यन फोगाट ने ही ग्रहण किया था। प्रवीण गहलावत ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज की प्रतियोगिता में आर्यन फोगाट प्रथम, वहीं मुकुल अहलावत द्वितीय स्थान पर, ध्रुव तृतीय व समर्थ छिक्कारा ने चौथा स्थान हासिल किया।