Aryan Khan’s bail plea पर सुनवाई आज

0
554
Aryan Khan's bail plea

आज समाज डिजिटल, मुम्बई:

Aryan Khan’s bail plea तीन अक्टूबर को कू्रज ड्रग केस में गिरफ्तार हुए मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अभी भी जमानत का इंतजार है। ज्ञात रहे कि खान दंपति पिछले दिनों से लगातार आर्यन खान की जमानत की कोशिश कर रहे हैं लेकिन एनसीबी कोर्ट से जमानत लेने में असफल रहे हैं। ज्ञात रहे कि 3 अक्टूबर को ड्रग केस के मामले में आर्यन को गिरफ्तार किया गया था। तब से लेकर आज तक आर्यन की जमानत को लेकर कई नए मोड़ आते जा रहे हैं। फिलहाल क्रूज ड्रग मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है वहीं, इस मामले में आर्यन पांडेय से भी लगातार एनसीबी पूछताछ कर रही है। आर्यन खान 18 दिन से जेल की हवा खा रहा है। इस मामले में आर्यन 8 अक्टूबर से मुंबई की एक जेल में बंद हैं।

Aryan Khan’s bail plea 29 तक जमानत न मिली तो मुश्किलें बढ़ेंगी

आज अगर आर्यन की जमानत याचिका मंजूर नहीं होती तो आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं हाईकोर्ट अगर 29 अक्टूबर तक भी आर्यन की जमानत याचिका मंजूर कर लेता है तो आर्यन खान जेल से बाहर आ सकता है। अगर जमानत न हो पाई तो फिर 30 अक्टूबर को शनिवार और 31 को रविवार है। इसके बाद 15 नवंबर तक दीपावली अवकाश है। ऐसे में आर्यन को जेल में और अधिक समय बिताना पड़ सकता है।

Also Read : Mumbai cruise drugs case में दिल्ली तलब किए गए समीर वानखेड़े