Arya Senior Secondary School Panipat में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

0
319
Arya Senior Secondary School Panipat
Arya Senior Secondary School Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School Panipat,पानीपत: भारत विकास परिषद की ओर से आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा छठी से बारहवीं तक के 150 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य मनीष घनगस ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों का चहुमुखी विकास होता है। विद्यार्थियों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से ज्ञान प्राप्त होता है तथा उनकी अन्दर छुपी प्रतिभा को दिखाने का पता चलता है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए प्रेरित किया।

 

असफलता मिलने पर कार्य को छोड़ने की बजाए उसे दुगने उत्साह के साथ करने का प्रयत्न करें

उन्होने कहा कि आज से कुछ समय पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का रूझान केवल उच्च वर्ग के लोगों में ही देखने को मिलता था, परन्तु वर्तमान समय में निम्न वर्ग तथा ग्रामीण वर्ग के लोगों का रूझान भी बहुत अधिक बढ़ गया है। उन्होने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं देने से व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है तथा वह समय के महत्व को समझने लगता है। यह हर बार संभव नहीं होता कि आपको हर बार सफलता ही प्राप्त होगी, आपको असफलता भी मिल सकती है। लेकिन असफलता मिलने पर आपको अपने कार्य को छोड़ने की बजाए उसे दुगने उत्साह के साथ करने का प्रयत्न करें। सफलता आपको एक दिन निश्चित तौर पर प्राप्त होगी। स्वामी विवेकानंद ने भी कहा है कि प्रयास करो, सफल हुए तो नेतृत्व करोगे और असफल हुए तो मार्गदर्शन करोगे। इस अवसर पर प्रवीण वर्मा, संदीप पीटीआई, अशोक आर्य, अमृत कौर, हरपाल मौजूद रहे।