Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School Panipat पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के प्रेसिडेंट वीरेंद्र आर्य रहे। मैनेजर रामपाल जागलान, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलान विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा आर्य मेहर सिंह, राजेश घनगस, राकेश पुनिया अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्राचार्य मनीष घनगस ने विद्यालय पहुंचने पर सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापकों को प्रबंधक कमेटी व प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि  राजेन्द्र  जागलान ने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होने कहा कि एक शिक्षक और शिष्य के बीच में गहरा संबंध होता है हमारे जीवन में शिक्षा और शिक्षक दोनों ही महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि हमारी जिंदगी को संवारने में हमारे माता-पिता के बाद इनकी ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिस तरह से हमारे माता-पिता हमारे भगवान होते हैं उसी प्रकार से हमारे गुरु में भी ईश्वर का वास होता है। क्योंकि बिना शिक्षक के हमें शिक्षा और ज्ञान नहीं मिल सकता। समारोह में प्राचार्य मनीष घनगस ने भी सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।