Arya Senior Secondary School Panipat : जिला स्तर खेलों में 13 गोल्ड , 1 सिल्वर , 3 ब्रॉन्ज मेडल के  साथ आर्य स्कूल खेलों में छाया 

0
378
Arya Senior Secondary School Panipat
Arya Senior Secondary School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School Panipat, पानीपत : वर्तमान समय में शिक्षा और खेल दोनों का महत्व बराबर है। जहां बच्चे को स्कूली शिक्षा जरूरी है, वहीं आज के समय में खेलों में भी बच्चे नाम कमा कर पैसा और, पद दोनों प्राप्त कर रहे है। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हमेशा से दोनों दिशाओ में कार्यरत रहा है, इस विद्यालय के खेल के मैदान में एक बार भारत पाकिस्तान का हॉकी का मुकाबला भी हुआ है। फुटबॉल की इस विद्यालय की टीम नेशनल प्रतियोगिताएं भी खेली। समय के बदलाव का साथ साथ नए खेलों ने भी अपना स्थान बनाया। आज विद्यालय में टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, शतरंज, जूडो आदि सभी खेलों की सुविधाएं उपलब्ध है। सिर्फ सुविधा या सामान ही नहीं, विद्यालय में खेलों में रुचि बनवाने, अनुशासन बनवाने और सिखाने के लिए खेल शिक्षक भी है। जिला स्तर पर हुई खेल प्रतियोगिताओ में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का प्रदर्शन इस बात का उदाहरण है कि शिक्षा का साथ- साथ कितना महत्व यहां खेलो को भी दिया जा रहा है। अलग- अलग खेलों में जिला स्तर पर 13 गोल्ड मेडल यह दर्शाते है कि जिले में आर्य स्कूल आज भी खेलों में अपना वर्चस्व बनाए हुए है।