Arya Senior Secondary School Panipat : विद्यार्थी जीवन हमें नए और महत्वपूर्ण ज्ञान की अवधारण कराता है : प्राचार्य मनीष घनगस

0
169
Arya Senior Secondary School Panipat
Arya Senior Secondary School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School Panipat,पानीपत:
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के परिसर में विद्यालय की प्रबन्धक समिति के नव नियुक्त कोषाध्यक्ष  राजेन्द्र जागलान का विद्यालय प्रांगण मे पहुंचने पर प्रबंधक रामपाल जागलान, मेहर सिंह आर्य, आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वीर भवन के प्रबंधक प्रमोद व प्राचार्य मनीष घणगस ने हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया। विद्यालय की कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों व अधिकारियों ने कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलान को ओ३म् का पटका पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया।

हमें अध्ययन के लिए समय निकालना चाहिए

प्राचार्य मनीष घनगस ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन की प्रमुख विशेषताएं हैं अध्ययन, स्वास्थ्य, खेल, कला, सामाजिक संपर्क, और स्वयंसेवा। इन सभी क्षेत्रों में अपने दिनचर्या को संतुलित रखना महत्वपूर्ण है। अध्ययन एक महत्वपूर्ण दायित्व है, जो हमें ज्ञान और विद्या की प्राप्ति के लिए समर्पित करता है। हमें अध्ययन के लिए समय निकालना चाहिए, सम्पूर्ण ध्यान और गहराई से समझने की आवश्यकता होती है। विद्यार्थी जीवन हमें नए और महत्वपूर्ण ज्ञान का अवधारण कराता है। हम विभिन्न विषयों में अध्ययन करके अपने मस्तिष्क को विकसित करते हैं और सामान्य ज्ञान का विस्तार करते हैं। यह हमें विचारशीलता, समस्या समाधान क्षमता, और नवीनता का आदान-प्रदान करता है। इस अवसर पर सोनू वर्मा, संजय, गौरव, मौजूद रहे।