Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School Panipat,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के परिसर में स्वामी दयानन्द सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय त्योहार लोहड़ी व मकर संक्रांति के अवसर पर व्यायाम को बढावा देने के लिए भारतीय दण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य रहे तथा विशिष्ट अतिथि आर्य बाल भारती के प्रधान आर्य रणदीप सिंह कादियान रहे तथा अति विशिष्ट अतिथि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रबन्धक रामपाल जागलान, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलान, सुरेन्द्र नरवाल तथा राजेश घनगस रहे। प्राचार्य मनीष घनगस ने विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। समारोह का शुभारंभ दैनिक हवन यज्ञ से प्रारंभ हुआ तथा शान्ति पाठ से समारोह का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में 50 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा नौवीं के छात्र विनीत ने 15 मिनट में 401 दण्ड लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नौवीं कक्षा के छात्र अभिनव ने 15 मिनट में 399 दण्ड लगाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विजय ने 15 मिनट में 347 दण्ड लगार तृतीय स्थान, प्रांजल ने 330 दण्ड लगाकर चैथा स्थान तथा कुश व अर्पित ने 320 दण्ड लगाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 10 छात्रों ने 15 मिनट में 300 से अधिक दण्ड लगाई तथा 12 छात्रों ने 250 से अधिक दण्ड लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
मुख्य अतिथि सेठ राधा कृष्ण आर्य तथा समस्त विशिष्ट सदस्यों ने इन छात्रों ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेठ राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है। लेकिन ऐसे बहुत से व्यायाम हैं जिन्हे हम समय के साथ- साथ भूलते जा रहे हैं। इन्ही पुराने और प्रभावी व्यायामों में से एक है दण्ड बैठक। यदि नियमित रूप से इसका अभ्यास किया जाए तो बहुत से रोगों से निजात मिल सकती है। दंड बैठक लगाने से मधुमेह रोग तथा ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से निजात मिलती है। इसलिए शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप सभी नियमित रूप से व्यायाम करें तथा स्वस्थ बने रहें। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मुख्य अतिथि महोदय ने सभी प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।