Arya Senior Secondary School Panipat : अनुशासन के द्वारा हम समय प्रबंधन कार्यों की नियमितता, स्वस्थ जीवनशैली का पालन कर सकते हैं :  संजीव शर्मा

0
160
Arya Senior Secondary School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School Panipat,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे दिन मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीव शर्मा रहे तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रबन्धक समिति के मैनेजर रामपाल जागलान तथा राजेश घनघस रहे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार व प्राचार्य मनीष घनघस द्वारा सभी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव शर्मा ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन के द्वारा हम समय प्रबंधन कार्यों की नियमितता, स्वस्थ जीवनशैली का पालन कर सकते हैं। यह हमें अपनी आत्म नियंत्रण में मदद करता है।

मानव जीवन में संस्कारों का अत्यधिक महत्व

प्रबन्धक रामपाल जागलान ने कहा कि नैतिक मूल्य मानव को परिपूर्णता प्रदान कर उसे ईश्वरीय रचनाओं में श्रेष्ठ बनाते हैं, परंतु आधुनिकता के नाम पर इन मूल्यों का निरंतर अवमूल्यन होता जा रहा है। बढ़ता भौतिकवाद उन्हें लील रहा है। परिणामस्वरूप नैतिकता घुट-घुटकर ही सांस ले पा रही है। राजेश घनघस ने कहा कि मानव जीवन में संस्कारों का अत्यधिक महत्व है। संस्कारों का सर्वाधिक महत्व मानवीय चित्त की शुद्धि के लिए है। संस्कारों के द्वारा ही मनुष्य का चरित्र निर्माण होता है और विचारों के अनुरूप संस्कार, क्योंकि चरित्र ही वह धुरी है, जिस पर मनुष्य का जीवन सुख, शान्ति और मान सम्मान को प्राप्त करता है। संस्कार के द्वारा मानव चरित्र में सदगुणों का संचार होता है, दोष दुर्गुण दूर होते हैं। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सायं कालीन सत्र की रूपरेखा बताते हुए कहा कि सायंकाल में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल गतिविधियां करवाई जाएगी, ताकि शरीर स्वस्थ बना रहे।  इस अवसर पर प्रवीण वर्मा, संजय, सोनू वर्मा, हिमांशी, गौरव मौजूद रहे।