Arya Senior Secondary School Panipat में एनएसएस यूनिट के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ

0
156
Arya Senior Secondary School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), Arya Senior Secondary School Panipat, पानीपत : रविवार को आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एनएसएस यूनिट के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ यज्ञ के द्वारा किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य मनीष रहे। शिविर में पहुंचने पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार, प्रवीण वर्मा तथा संदीप ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने एनएसएस सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि शिविर की अवधि 31 दिसम्बर 2023 से 6 जनवरी 2024 तक है। इस बार शिविर की थीम “आत्मनिर्भर भारत” है। प्राचार्य मनीष ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा जीवन में लक्ष्य का होना बहुत ही अनिवार्य है और उसके लिए आत्मविश्वास और रणनीति जिसके तहत उसे उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके वह समय से मिल जाए बहुत जरूरी है। इस प्रकार स्वयंसेवक स्वयं का अपने परिवार का अपने समाज का और देश के लिए योगदान दे सकते हैं। इस शिविर के दौरान बच्चों में आत्मविश्वास ,आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना पैदा करना ही इस शिविर का उद्देश्य है। युवाओं के नैतिक विकास एवं चरित्र निर्माण में एन एस एस की विशेष भूमिका है। ये युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक है। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश ने कहा कि सांयकालीन सत्र में खेल गतिविधियां करवाई जाएंगी। इस अवसर पर प्रवीण वर्मा तथा संदीप, मनोज, जोनी, अनूप आदि उपस्थित रहे।