Aaj Samaj (आज समाज), Arya Senior Secondary School, पानीपत 22 नवम्बर
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के छात्रों ने शिक्षा विभाग हरियाणा के अन्तर्गत दिनांक 14 नवम्बर 2023 से 20 नवम्बर 2023 तक आयोजित सात दिवसीय समारोह में विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया । जिसमें विद्यालय के पियुश छात्र ने पेंटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय तथा पुनीत ने डांस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा छात्र पियुश को इनर व्हील कलब की ओर से भी सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस ने कहा कि किसी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज देश में तकरीबन 65 फीसदी जनसंख्या युवा है। इस मद्देनजर यह देश के लिए सौभाग्य की बात है कि देश का चौमुखी विकास एकसाथ हो सकता है। इसके लिए आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया एन एस एस इकाइयां उस गतिविधि का आयोजन करती है जो समुदाय के लिए प्रासंगिक है। समुदाय की जरूरतों के अनुसार गतिविधियां जारी हैं।

मुख्य गतिविधियों वाले क्षेत्रों शिक्षा और साक्षरताए स्वास्थ्यए परिवार कल्याण और पोषण स्वच्छताए पर्यावरण संरक्षण सामाजिक सेवा कार्यक्रमए महिलाओं की स्थिति में सुधार उत्पादन उन्मुख कार्यक्रम आपदा राहत तथा पुनर्वास संबंधी कार्यक्रमए सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान डिजिटल भारत कौशल भारत योग इत्यादि जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करना आदि शामिल है। एनएसएस के तहत बहुत अच्छे कार्य किए जा रहे हैं और इसमें और ज्यादा अच्छे कार्य करने की क्षमता है। छात्र और एनएसएस स्वयंसेवी युवा भारतीय हैं और वे समाज के सबसे गतिशील वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं।

यह भी पढ़ें  : Jio Air Fiber : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 41 शहरों में पहुंचा ‘जियो एयर फाइबर’

यह भी पढ़ें  : National Movement :एसकेएम के द्वारा  26 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा राष्ट्रीय आंदोलन   

Connect With Us: Twitter Facebook