Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School, पानीपत : खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने व उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तर पर आयोजित खेलों मे आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्र खिलाड़ियो को खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इन छात्र खिलाड़ियों नें लवकुश, सुमित, करण, आर्यन व कार्तिक ने विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोपाल, यश व कुश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रबन्धक समिति के मैनेजर रामपाल जागलान ने सभी खिलाडी़ छात्रों को प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।

खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का

उन्होंने कहा कि जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं, अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे। प्राचार्य मनीष घनगस ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी सदैव अपने खेल के प्रति समर्पित रहता है। वो अपना परिवार और देश का नाम रोशन करने के लिए हर मुमकिन प्रयास करता है। एक अच्छे खिलाड़ी को विनम्र होना चाहिए, ताकि वो अपने टीम में एक अच्छा वातावरण बना सके। उसके अन्दर खेल भावना होनी चाहिए, ताकि वो हार या जीत को दिल से न लगाए। इस अवसर पर प्रशान्त, संदीप, सुरजीत, सोनू वर्मा, गौरव उपस्थित रहे।