Arya Senior Secondary School में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया

0
333
Arya Senior Secondary School
Arya Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज), Arya Senior Secondary School, पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के प्रांगण में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि पंजाब एण्ड हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट रामकुमार मलिक रहे। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधान वीरेंद्र आर्य ने अध्यक्षता की। प्रबन्धक रामपाल जागलान, राजेन्द्र जागलान व प्राचार्य मनीष घनगस ने मुख्य अतिथि व अति विशिष्ट अतिथि का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया तथा विद्यालय की अनेकों उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह के मुख्य अतिथि सेठ राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों व छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हे देखकर हर हरियाणा प्रदेश में रहने वाले व्यक्ति का मन प्रफुल्लित हो जाता है। उन्होने कहा कि पढाई के साथ- साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अपना अलग महत्व होता है। इसके माध्यम से बच्चों को आगे बढने का मौका मिलता है। मुख्य अतिथि महोदय ने सभी छात्र, छाआओं व स्टाफ सदस्यों को हरियाली तीज की भी बधाई दी।

शिक्षा बेहतर सामाजिक मनुष्य बनाती है

समारोह के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रामकुमार मलिक ने कहा कि वेद भारतीय संस्कृति के मूलाधार हैं। जिस प्रकार कोई उत्पादक किसी वस्तु का उत्पादन करता है तो उस वस्तु पर उसके प्रयोग करने की विधि भी लिख देता है ठीक उसी प्रकार जब परमात्मा ने मनुष्यों को वेद ज्ञान दिया तो उसके साथ-साथ वेद रूपी, संविधान भी दिया। जिसके माध्यम से हमें यह ज्ञात हो सके कि इस दुनिया में कैसे रहना है? कैसा हमारा खान-पान हो, कैसा आचार-विचार हो, कैसी उपासना पद्धति हो? इन सब बातों के लिए यह वेद ज्ञान दिया, क्योंकि वेद जीवन ग्रंथ हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधान वीरेंद्र आर्य ने कहा कि शिक्षा वो यंत्र है, जो हमारे जीवन की सभी चुनौतियों और खुशियों के बारे में हमारे सभी संदेहों और डर को मिटाने में मदद करती है। ये वो यंत्र है जो हमें खुश और शांतिप्रिय बनाने के साथ ही बेहतर सामाजिक मनुष्य बनाती है। अच्छी शिक्षा ही बुरी आदतों, गरीबी, असमानता, लैंगिक भेदभाव और बहुत से सामाजिक मुद्दों को हटाने का एकमात्र रास्ता है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Himachal And Uttarakhand : हिमाचल में बारिश के कारण छोड़ा लोगों ने घर, पलायन जारी, MP समेत 17 राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook