Arya Senior Secondary School : सभी भारतवासियों को मेरी माटी मेरा देश अभियान अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए

0
307
Arya Senior Secondary School
Arya Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Senior Secondary School,पानीपत :  आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभांरभ दैनिक हवन यज्ञ से प्रारंभ हुआ। अध्यापक प्रमोद चौपड़ा ने तिरगां फहराया तथा भारत पर बलिदान होने वाले वीर सपूतों को याद कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की। विद्यालय के एन सी सी के कैडिट द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान में हिस्सा लिया। जिसकी शुरूआत भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी। इस अभियान का मुख्य उद्धेश्य भारतीय वीरों व वीरांगनाओं को श्रद्धांजली देना है।

देश के वीरों का जितना आभार प्रकट किया जाए वो भी उनकी कुर्बानी के आगे फीका

इस अवसर पर विद्यालय के संगीत अध्यापक प्रमोद चौपड़ा ने कहा कि भारतीय सरकार देश की आजादी के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है। मेरी माटी मेरा देश अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के दिल में वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना है और देश के प्रति जागरूकता को बढावा देना है। देश की वीरागंनाओ और वीरों का जितना आभार प्रकट किया जाए वो भी उनकी कुर्बानी के आगे फीका है, जो वीर देश के लिए तिरंगे में लिपटकर आते है उन सभी का सम्मान करने के लिए हम सभी भारतवासियों को मेरी माटी मेरा देश अभियान अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रमोद चैपड़ा, दिनेश शर्मा, मशक अहमद, संदीप आर्य, अशोक आर्य, हिमांशी, रीना, नेहा, सोनू वर्मा, संजय भारद्वाज, प्रशान्त, संदीप, अनूप, विनोद, अनिल शर्मा, कुशाल सहगल, अंकित मौजूद रहे।